February 19, 2025 2:00 pm

सोना-चांदी दोनों हुए रॉकेट, कीमतों में उछाल, जानें प्रति 10 ग्राम Gold का आज दिल्ली में क्या रहा भाव

 इंटरनेशनल मार्केट में सोना मजबूती के साथ 2,050 डॉलर प्रति औंस हो गया।- India TV Paisa
Photo:FILE इंटरनेशनल मार्केट में सोना मजबूती के साथ 2,050 डॉलर प्रति औंस हो गया।

राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में बहुमूल्य धातु सोने और चांदी की कीमत में शुक्रवार को तेजी का रुख रहा।  दिल्ली में सोना 300 रुपये की तेजी के साथ 63,350 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। चांदी की कीमत भी 400 रुपये मजबूत होकर 79,500 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई। जबकि पिछले कारोबारी सत्र में चांदी 79,100 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी। एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

इस वजह से सोने की कीमतों में आई तेजी

खबर के मुताबिक, इंटरनेशनल मार्केट में सोना मजबूती के साथ 2,050 डॉलर प्रति औंस हो गया, जबकि चांदी बढ़त के साथ 24.45 डॉलर प्रति औंस हो गई। कॉमेक्स में हाजिर सोना 2,050 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा था, जो वैश्विक बाजारों में पिछले बंद से 13 डॉलर ज्यादा है। एचडीएफसी सिक्योरिटीज में वरिष्ठ विश्लेषक-जिंस सौमिल गांधी ने कहा कि गुरुवार को तीसरी तिमाही के लिए अमेरिकी ग्रोथ रेट में गिरावट के बाद डॉलर इंडेक्स अगस्त की शुरुआत से अपने सबसे निचले स्तर पर आ गया, जिससे सोने की कीमतों में तेजी आई।

वायदा कारोबार में सोना

मजबूत हाजिर मांग के बीच सटोरियों द्वारा ताजा सौदों की लिवाली किए जाने से वायदा कारोबार में शुक्रवार को सोने की कीमत 206 रुपये की तेजी के साथ 62,763 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में फरवरी, 2024 माह में आपूर्ति वाले अनुबंध का भाव 206 रुपये यानी 0.42 प्रतिशत की तेजी के साथ 62,763 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया। इसमें 15,325 लॉट का कारोबार हुआ। बाजार विश्लेषकों ने कहा कि कारोबारियों द्वारा ताजा सौदों की लिवाली करने से सोना वायदा कीमतों में तेजी आई।

एमसीएक्स में चांदी की कीमत

वायदा कारोबार में चांदी की कीमत 339 रुपये की तेजी के साथ 75,765 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई। मल्टी कमोडिटी एक्स्चेंज में चांदी के मार्च, 2024 महीने में डिलीवरी वाले अनुबंध की कीमत 339 रुपये यानी 0.45 प्रतिशत की तेजी के साथ 75,765 रुपये प्रति किलोग्राम हो गया। इसमें 15,272 लॉट का कारोबार हुआ। वैश्विक स्तर पर न्यूयॉर्क में चांदी की कीमत 0.63 प्रतिशत की तेजी के साथ 24.74 डॉलर प्रति औंस हो गई।

Latest Business News

Source link

mirchilaal
Author: mirchilaal

Anil

Leave a Comment

Read More

  • Poola Jada

Read More