
छत्तीसगढ़ में सबसे चर्चित बीजेपी सरकार आते ही काटे जा रहे हसदेव के जंगल के लिए अब दुर्ग जिले के पर्यावरण प्रेमी भी सामने आ रहे हैं। आगामी शुक्रवार को दुर्ग जिला मुख्यालय में हिंदी भवन के सामने मानव श्रृंखला बनाकर पेड़ों की कटाई के विरोध में विशाल प्रदर्शन किया जाएगा।
पर्यावरण प्रेमियों ने नारा दिया है
दुर्ग ने अब ठाना है हसदेव को बचाना है।
आयोजको ने बताया कि यह पूर्ण रूप से गैर राजनीतिक कार्यक्रम है। इसके लिए आप समर्थन देने के लिए पर्यावरण प्रेमी रोमशंकर यादव 9424110380 संदीप पटेल – 8109046007 को संपर्क कर सकते हैं।


Author: mirchilaal
