February 19, 2025 11:20 am

Elisabeth Borne Resigns: यहां के प्रधानमंत्री ने दिया इस्तीफा

Delhi news Desk

फ्रांस की प्रधानमंत्री एलिजाबेथ बोर्न ने सोमवार (8 जनवरी) को अपने पद से इस्तीफा दे दिया. उन्हें प्रधानमंत्री बने दो साल से भी कम समय हुआ था. उन्होंने इस्तीफा ऐसे वक्त दिया जब ऐसी खबरें है कि राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों इस साल के अंत में होने वाले यूरोपीय चुनावों से पहले अपनी शीर्ष टीम में फेरबदल करने के लिए तैयार हैं.

न्यूज एजेंसी एपी के मुताबिक, राष्ट्रपति कार्यालय ने कहा कि राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने सोमवार को प्रधानमंत्री एलिजाबेथ बोर्न का इस्तीफा स्वीकार कर लिया. बोर्न का इस्तीफा अन्य उपायों के अलावा कुछ विदेशियों को निर्वासित करने की सरकार की क्षमता को मजबूत करने के लिए मैक्रों की ओर से समर्थित विवादास्पद आव्रजन कानून पर हालिया राजनीतिक तनाव के बाद आया है.

एलिजाबेथ बोर्न के इस्तीफे पर क्या बोले राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों?

राष्ट्रपति मैक्रोंं ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एलिजाबेथ बोर्न के साथ वाली एक तस्वीर साझा की है और उन्हें धन्यवाद कहा है. इमैनुएल मैक्रों ने लिखा, ”मैडम प्राइम मिनिस्टर, प्रिय एलिजाबेथ बोर्न, हमारे राष्ट्र की सेवा में आपका कार्य हर दिन अनुकरणीय रहा है. आपने साहस, प्रतिबद्धता और दृढ़ संकल्प से हमारे प्रोजेक्ट को क्रियान्वित किया. पूरे दिल से धन्यवाद.” अभी तक यह पता नहीं चल पाया है कि उनकी जगह अब किसे पीएम नियुक्त किया जाएगा.

नई सरकार नियुक्त होने तक रोज के घरेलू मुद्दों को संभालेंगी एलिजाबेथ बोर्न

मैक्रों के दूसरे कार्यकाल के लिए फिर से चुने जाने के बाद मई 2022 में एलिजाबेथ बोर्न को नियुक्त किया गया था. वह फ्रांस की दूसरी महिला प्रधानमंत्री थीं. मैक्रों के कार्यालय के बयान में कहा गया है कि नई सरकार नियुक्त होने तक बोर्न दैनिक घरेलू मुद्दों को संभालना जारी रखेंगी.

mirchilaal
Author: mirchilaal

Anil

Leave a Comment

Read More

  • Poola Jada

Read More