
भिलाई। अयोध्या में राम मंदिर प्राण-प्रतिष्ठा महोत्सव को लेकर भिलाई में भी जगह जगह तैयारियां शुरू हो चुकी है। शहर सहित मंदिरों को सजाया जा रहा है। इस अवसर पर कोई कमी न हो इसी को लेकर आज भाजपा मंडलों की बैठक की गई है।

22 जनवरी को देशभर में राम मंदिर प्राण-प्रतिष्ठा का उत्सव मनाया जाएगा. इसी की रुपरेखा तैयार करने बुधवार को भाजपा ने सभी मंडलों की बैठक ली है.इस बैठक में शहर के 70 वार्डों में स्थित मंदिरों पर कार्यक्रम आयोजित करवाने संबंधित रुपरेखा तैयार की गई है और साथ ही सभी मंडलों के पदाधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी गई है। इस दौरान मीडिया से चर्चा करते हुए भाजपा जिलाध्यक्ष बृजेश बिजुरिया ने बताया कि प्राण-प्रतिष्ठा समारोह को लेकर देश विदेश से राशन पहुंचाया जा रहा है। और सभी सामाज के लोग अपनी सहभागिता निभा रहे हैं। क्योंकि राम सिर्फ भाजपा के नहीं हैं अपितु सभी वर्ग के है। इधर, शहर के वार्डों में तैयारियों के संबंध में जानकारी देते हुए भाजपा के दया सिंह ने बताया कि भिलाई के 70 वार्डों में तैयारियों की रुपरेखा निर्धारित करने मंडलों की बैठक आयोजित की गई.इसके बाद महिला इकाई की भी बैठक लेकर जिम्मेदारी सौंपी जाएगी।

Author: mirchilaal
