February 18, 2025 1:37 am

अयोध्या के रंग में रंगा शहर, मंदिरों में होगी पूजा अर्चना 22 जनवरी को भिलाई दुर्ग में होगा उत्सव

22 जनवरी को देशभर में राम मंदिर प्राण-प्रतिष्ठा का उत्सव मनाया जाएगा. इसी की रुपरेखा तैयार करने बुधवार को भाजपा ने सभी मंडलों की बैठक ली है.इस बैठक में शहर के 70 वार्डों में स्थित मंदिरों पर कार्यक्रम आयोजित करवाने संबंधित रुपरेखा तैयार की गई है और साथ ही सभी मंडलों के पदाधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी गई है। इस दौरान मीडिया से चर्चा करते हुए भाजपा जिलाध्यक्ष बृजेश बिजुरिया ने बताया कि प्राण-प्रतिष्ठा समारोह को लेकर देश विदेश से राशन पहुंचाया जा रहा है। और सभी सामाज के लोग अपनी सहभागिता निभा रहे हैं। क्योंकि राम सिर्फ भाजपा के नहीं हैं अपितु सभी वर्ग के है। इधर, शहर के वार्डों में तैयारियों के संबंध में जानकारी देते हुए भाजपा के दया सिंह ने बताया कि भिलाई के 70 वार्डों में तैयारियों की रुपरेखा निर्धारित करने मंडलों की बैठक आयोजित की गई.इसके बाद महिला इकाई की भी बैठक लेकर जिम्मेदारी सौंपी जाएगी।

mirchilaal
Author: mirchilaal

Anil

Leave a Comment

Read More

  • Poola Jada

Read More