
दुर्ग। राजेंद्र पार्क के पास बीती रात दो कारो के बीच जबरदस्त भिड़ंत हो गई.जिससे दोनों कार क्षतिग्रस्त हो गई.इसमें सवार चालकों को हल्की चोटें आई हैं।इस मामले में दोनों कार चालकों ने पद्मनाभपुर थाना में शिकायत दर्ज कराई है।

इस मामले में पद्मनाभपुर थाना प्रभारी अनिल साहू ने बताया कि मंगलवार की रात सवा दस बजे तुषार रामानी टाटा नेक्सन CG 07 BU 8527 कार से सिंधी कालोनी स्टेशन रोड तरफ से आ रहा था. और दूसरी रोहित तिवारी अपनी कार किया सोनेट CG 08 AV 5719 से भिलाई से राजनांदगांव की तरफ जा रहा था. उसी बीच राजेंद्र पार्क के पास दोनों कारों में भिड़ंत हो गई। जिससे दोनों ही कार क्षतिग्रस्त हो गया। दुघर्टना के बाद आसपास के लोगो की मदद से दोनो को शासकीय जिला अस्पताल ले जाया गया। उन्हें मामूली चोटें आई हैं। इस मामले में दोनों की शिकायत पर थाना पदमनाभपुर ने काउंटर केस दर्ज किया है।

Author: mirchilaal
