February 19, 2025 9:59 am

शिवनाथ नदी में गिरे युवक को एसडीआरएफ की टीम ने बचाया

पुलिस ने बताया कि एस डी आर एफ को कंट्रोल रूम दुर्ग से सुचना मिली कि पुलगांव थाना क्षेत्र ग्राम पीपरछेड़ी शिवनाथ नदी में बने पुल से युवक गिर गया है और जिंदा है। तत्काल दुर्ग कंट्रोल रूम से एस.डी.आर.एफ की टीम रवाना होकर घटनास्थल पहुंचकर कड़ी मशक्कत के साथ युवक  को जिंदा बाहर निकाल कर पुलिस के सुपुर्द किया गया। व्यक्ति का नाम नीरज पाल पिता लक्ष्मण पाल उम्र 16 वर्ष साकिन गोपाल नगर रायपुर निवासी है।

एस डी आर एफ की टीम मे जिला सेनानी अग्निशमन अधिकारी नागेंद्र कुमार सिंह टीम प्रभारी श्री धनीराम यादव सहायक प्रभारी श्री ईश्वर खरे दिलीप, मोहन, अशोक, भानू प्रताप, हबीब खान उपस्थित थे।

mirchilaal
Author: mirchilaal

Anil

Leave a Comment

Read More

  • Poola Jada

Read More