
◆ भूतपूर्व सैनिको से नौकरी लगाने के नाम पर धोखाधडी करने वाला आरोपी गिरफ्तार
◆ पुलिस विभाग में उप निरीक्षक के पद पर नौकरी लगाने का मामला
◆ थाना सुपेला पुलिस की बड़ी कार्यवाही
◆ अब तक 15-20 से भी अधिक लोगो को दे चुका है झासा
◆ पूर्व में भी कुरूद (धमतरी) में धोखाधड़ी का एफ.आई.आर. दर्ज

भिलाई। प्रार्थी रेवा राम निवासी ग्राम रिंगनी नारधा थाना भिलाई-3 जिला-दुर्ग द्वारा थाना सुपेला मे रिपोर्ट दर्ज कराया कि आरोपी विष्णु सोरेन के द्वारा उप निरी. भर्ती में नौकरी लगाने के नाम पर धोखाधड़ी किया है। प्रार्थी के रिपोर्ट पर थाना सुपेला में धोखाधडी का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
अपराध दर्ज होते ही सुपेला पुलिस आरोपी की खोजबीन में लग गई। इसी दौरान मुखबीर के सूचना के आधार पर आरोपी विष्णु सोरेन को रायपुर से घेराबंदी कर पकड़ा गया। आरोपी से पूछताछ करने पर अपना नाम विष्णु सोरेन पिता स्व. सावना सोरेन उम्र 48 साल निवासी डी-2, 302 गोकुल धाम रेसीडेंसी रायपुरा थाना डी.डी. नगर रायपुर का रहने वाला बताया जिसने प्रार्थी रेवा राम(भूतपूर्व सैनिक) के अलावा उनके मित्र हेमंत हिरवानी, देवेन्द्र कुमार साहू तथा नवदीप कोसे सभी भूतपूर्व सैनिको को अपने आप को पुलिस के खुफिया विभाग में नौकरी करना बताकर सभी लोगो से 10-10 लाख रूपये में उप निरीक्षक भर्ती में नौकरी लगाने की बात कहा था। प्रार्थी एवं उनके मित्र से कुल 12 लाख रूपये लिया था। जब इनकी नौकरी नही लगी तो आरोपी ने किया टालना शुरू। अंततः पीड़ित थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराया। आरोपी विष्णु सोरेन पुलिस विभाग में बर्खास्त आरक्षक है। आरोपी के द्वारा अब तक कुल 15-20 से भी अधिक लोगो को ठगी करने की जानकारी मिली है। पूर्व में भी आरोपी के विरूद्ध नौकरी लगाने के नाम पर धोखाधड़ी करने करने का मामला थाना कुरूद जिला धमतरी में दर्ज है। आरोपी को आज दिनांक 11.01.2024 को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड में भेजा गया।
इस महत्वपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी सुपेला निरीक्षक दुर्गेश कुमार शर्मा, उनि अमित अंदानी का विशेष योगदान रहा।

Author: mirchilaal
