
दुर्ग। थाना खुर्सीपार दुर्ग मे कृष्णा रेड्डी के किराना एवं कपड़ा दुकान पर भीषण आग लग गई। आज इतना भयानक था कि दूर-दूर तक इसकी लपटे नजर आ रही थी आसपास घनी आबादी भी है जिसे फैलने से रोकना ही बड़ी चुनौती थी।

जिला अग्निशमन अधिकारी नागेंद्र कुमार ने बताया कि आग लगने की सूचना मिलते ही अग्निशमन एवं आपदा प्रबंधन की टीम मौके पर पहुँचकर अग्निशमन कर्मियों ने दुकान में लगी आग को कई गाड़ी पानी की मदद से आग पर कई घंटे की मशक़्क़त से क़ाबू पाया और आग को आस पास के घरों की तरफ़ बढ़ाने से रोक लिया गया, जिससे एक बड़ा हादसा होने से टला और भारी जानमाल की हानि होने से बचाया गया ।
आग लगने का कारण पुष्टि नहीं हो पाया है जिससे आग लगने का कारण अज्ञात माना जा रहा है। घर के अंदर घरेलू 10 सिलेंडर भी रखे थे जिन तक आग नहीं पहुंच पाया और अग्निशमन टीम ने बहादुरी के साथ सिलेंडर को बाहर निकाला जिससे बड़ा हादसा टल गया।

जिला अग्निशमन अधिकारी नागेंद्र कुमार सिंह शिफ्ट प्रभारी – महेंद्र कुमार चंदेल घनश्याम यादव अग्निशमन कर्मी पराग भोसले, अवतार सिंह, नागेश मारकंडे नगर सैनिक जवान योगेश्वर, धर्मेद्र कुमार उपस्थित थे।
शिप्ट प्रभारी महेंद्र कुमार ने बताया कि एक अच्छी टीम बनाकर आग को समय पर काबू पाया लिया गया एवं स्पॉट पर किसी भी प्रकार की घटना नहीं हुआ।

Author: mirchilaal
