April 17, 2025 7:50 pm

घुड़सवार रेजिमेंट अंजोरा द्वारा जन-जागरूकता रैली का आयोजन

 

निदेशालय एनसीसी मध्यप्रदेश एवं छत्तीसगढ़ भोपाल के निर्देशानुसार एवं एनसीसी ग्रुप मुख्यालय रायपुर के मार्गदर्शन तथा प्रथम घुड़सवार रेजिमेंट एनसीसी अंजोरा के कमान अधिकारी कर्नल तुषार उपासनी एवं प्रशासनिक अधिकारी ले. कर्नल अमन सिंह के आदेशानुसार यूनिट के एनसीसी अधिकारियों एवं केडेटों द्वारा सिकलसेल तथा थैलीसीमिया की बीमारी से बचाव एवं आवश्यक उपचार के बारे में आज ग्राम अंजोरा, थनौद तथा ग्राम पुलगांव में वृहद रुप से जन जागरुकता रैली का आयोजन किया गया। इस रैली में केडेटों द्वारा बीमारी से संबंधित पोस्टर एवं बैनर के माध्यम से आमजनों को महत्वपूर्ण जानकारी दिया गया। रैली में गाँव के जन प्रतिनिधियों के अलावा स्कूल-कालेज के विद्यार्थियों एवं आमजनों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। इस रैली प्रमुख रूप से पशु चिकित्सा महाविद्यालय अंजोरा से एनसीसी केयरटेकर डाक्टर श्रीमती रुपल पाठक, भारती विश्वविद्यालय पुलगांव से एनसीसी केयरटेकर डाक्टर श्रीमती शोभा सिंह ठाकुर, हवलदार सुजीत नायक, हवलदार सुबीर मजूमदार, नायक श्रीहरि मुंडे उपस्थित थे।

mirchilaal
Author: mirchilaal

Anil

Leave a Comment

Read More

  • Poola Jada

Read More