
जोन स्तरीय खेल प्रतियोगिता रिसाली के छोटा दशहरा मैदान में आयोजित किया गया जिसमे सभापति नगर निगम रिसाली माननीय केशव बंछोर जी ने खेल को शिक्षा का अभिन्न अंग बताया,माननीय सनीर साहू महापौर परिषद के प्रभारी शिक्षा, खेलकूद व युवा कल्याण विभाग नगर पालिक निगम रिसाली ने स्वस्थ शरीर में स्वस्थ मानसिकता का विकास होना बताया | दुर्ग जनपद की उपाध्यक्ष श्रीमति झमित गायकवाड ने खेल के माध्यम से हमारे बच्चो की प्रतिभा सामने आने की बात कही, वार्ड पार्षद श्रीमती जमुना ठाकुर ने सभी बच्चों को प्रमाणपत्र उपलब्ध कराया,श्री गोविंद साव विकास खंड शिक्षा अधिकारी ने खेल और शिक्षा को एक दूसरे का पूरक बताया।श्री तेजराम चंदेल सरपंच हनोदा,श्री ठाकुर जी सरपंच उमरपोटी भी ने बच्चों को आशीर्वाद प्रदान किया,सभी विजय प्राप्त बच्चो को अंतर संकुल की ओर से पुरस्कृत किया गया l कार्यक्रम में सभी संकुलो से शिक्षक बच्चे आए थे।

मुख्य रूप से श्री देवेन्द्र तिवारी,सरिता मांढरे, विजय शंकर डहरिया,परमानंद देवांगन,सुमन प्रधान, ज्योति शुक्ला,उषा पांडेय,कल्पना देवांगन,सावंत राम साहू, गायत्री कवर, वेणुका देवांगन,पार्वती बंजारे सहित सभी शिक्षकों का सहयोग रहा।कार्यक्रम का संचालन नेमसिंह साहू द्वारा किया गया l

Author: mirchilaal
