February 18, 2025 2:41 am

मेडिकल स्टोर मे बिना पर्ची नही मिलेगी दवा, पुलिस अधीक्षक और मेडिकल संलालको की हुई बैठक

बिना किसी डॉक्टर पर्ची के कोई भी मेडिकल स्टोर संचालक किसी भी हालत में प्रतिबंधित दवाओं को न बेचे एवं रोगी का सत्यापन अवश्य करें, बाहरी व्यक्ति को बिना सत्यापन दवा न दें । यह न सिर्फ कानूनी रूप से गलत है, साथ ही इस तरह का व्यवहार लोगो में नशीली दवाओं के प्रयोग को बढ़ाता है। नशे के खिलाफ दुर्ग पुलिस द्वारा चलाई जा रही मुहिम में सभी मेडिकल संचालक अपना सहयोग दे।  यह बात दुर्ग के अति पुलिस शहर श्री अभिषेक झा ने आज दुर्ग जिले के सभी मेडिकल स्टोर संचालकों व उनके प्रतिनिधियों की बैठक को संबोधित करते हुए कही।

उन्होंने कहा कि पुलिस के द्वारा नशे के खिलाफ चलाई जा रही मुहिम में मेडिकल स्टोर संचालक कंधे से कंधा मिला कर अपना सहयोग कर नशा मुक्त समाज बनाने में अहम भूमिका निभाएं। जिला में अन्य नशे के साथ दवाओं का नशा भी काफी प्रचलन में है। ऐसी स्थिति में नशे के खिलाफ चलाई जा रही मुहिम में मेडिकल स्टोर संचालकों का सहयोग कारगर साबित होगा। उन्होंने कहा कि नशा एक सामाजिक समस्या है,इसलिए इसे दूर करने में समाज के सभी लोग मिलकर कार्य करे।

मिटिंग के दौरान के दौरान यह भी निर्णय लिया गया कि मेडिकल संचालकों व पुलिस विभाग के बेहतर समंवय के लिए एक व्हाट्सएप ग्रुप भी बनाया जाएगा तथा समय समय पर बैठक ले कर नशे के खिलाफ चलाई जा रही मुहिम की समीक्षा की जाएगी।

mirchilaal
Author: mirchilaal

Anil

Leave a Comment

Read More

  • Poola Jada

Read More