February 18, 2025 1:32 am

विधायक ललित कर रहे है मंदिरों की साफ सफाई, 22 को मनेगा दीपोत्सव

दुर्ग। अयोध्या में 22 जनवरी को श्री राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम है। इससे पहले देश में उस दिन उत्सव मनाने तैयारी की जा रही है। प्रधानमंत्री ने 14 जनवरी मकर संक्रांति को मंदिरों में स्वच्छता अभियान चलाने का आह्वान किया है। इसको लेकर दुर्ग ग्रामीण विधायक ललित चंद्राकर लगातार इस काम में जुटे है।
रिसाली नगर निगम स्थित नेवई के नारायणी शीतला मंदिर में पूजा अर्चना कर मंदिर परिसर की साफ सफाई की गई इस दौरान भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता सहित क्षेत्र के लोग एवं स्थानीय कांग्रेसी पार्षद भी शामिल हुए।
मीडिया से चर्चा के दौरान विधायक ललित चंद्राकर ने कहा कि 22 जनवरी को वर्षों की प्रतीक्षा समाप्त होने जा रही है। अयोध्या में प्रभु श्री राम भव्य मंदिर में विराजमान होने जा रहे हैं। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने प्राण-प्रतिष्ठा से पूर्व 22 जनवरी तक देश के तीर्थ स्थानों एवं मंदिरों की साफ-सफाई करने और स्वच्छता का अभियान चलाने की अपील की है। इसके लिए दुर्ग ग्रामीण विधानसभा के समस्त मंदिरों में स्वच्छता अभियान को प्रारंभ किया गया है।

विधायक चंद्राकर ने बताया कि उनके विधानसभा अंतर्गत समस्त मंदिरों में स्वच्छता अभियान 22 जनवरी के बाद भी जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि हमारे मंदिर हमारी आस्था के केंद्र हैं, उन्हें स्वच्छ और सुंदर रखना प्रत्येक नागरिक की जिम्मेदारी है। प्रधानमंत्री श्री मोदी के आवाह्न के साथ ही अब संपूर्ण दुर्ग ग्रामीण विधानसभा में हर मंदिर में स्वच्छता अभियान चलाकर उन्हें स्वच्छ और सुंदर बनाया जायेगा।

विधायक ललित ने कहा कि 22 जनवरी का दिन समस्त देशवासियों के लिये सौभाग्य का दिन है। इस दिन रामलला भव्य मंदिर में विराजमान होने जा रहे हैं। पूरे विश्व में यह दिन दीपोत्सव के रूप में मनाया जायेगा। उन्होंने बताया कि इस अवसर पर पूरे विधानसभा में दीपोत्सव समेत विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। हर घर, हर मंदिर, हर प्रतिष्ठान में दीपक जलाने के साथ ही प्रभात फेरियां निकाली जायेगी एवं भजन-कीर्तन समेत उनके विधानसभा क्षेत्र में विभिन्न धार्मिक आयोजन संपन्न होंगे।
भोग भंडारा सहित अनेक प्रकार के पकवान बनाए जाएंगे और लोगों को बांटे जाएंगे।

mirchilaal
Author: mirchilaal

Anil

Leave a Comment

Read More

  • Poola Jada

Read More