
रीवाः प्रदेश में लोकसभा चुनाव की तैयारियां तेज हो चुकी है। राजनीतिक पार्टियों के सीनियर नेता ने क्षेत्रों का दौरा कर बैठक लेना शुरू कर दिया है। इसी कड़ी में कांग्रेस पार्टी के सीनियर नेता और पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह भी रीवा शहर पहुंचे। यहां मीडिया से वार्ता के दौरान पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने ईवीएम मशीन पर भी हमला बोला है। सिंह ने कहा कि प्रदेश में हुए चुनाव में बीजेपी तक के लोग ये मान रहे थे कि वो चुनाव हार रहे हैं लेकिन उनकी इतनी सीटें आई। ईवीएम मशीन उनकी दिव्य शक्ति है इसलिए बीजेपी वाले जितनी सीटें बोलते हैं उससे ज्यादा सीटें उनकी आती है। उन्होंने कहा ईवीएम के खिलाफ हमारी लड़ाई जारी रहेगी।

दरअसल, दिग्विजय सिंह लोकसभा चुनाव की तैयारियों के लिए रीवा शहर पहुंचकर कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर रणनीति तैयार करने वाले है लेकिन कार्यकर्ताओं की बैठक से पहले ही मीडिया से बातचीत की इसी दौरान बीजेपी पर राम मंदिर और ईवीएम मशीन को लेकर निशाना साधा।

Author: mirchilaal
