April 17, 2025 9:14 pm

उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने स्वच्छता दीदीयों को झंडी दिखाकर किया दिल्ली रवाना

दुर्ग/ 24 जनवरी! राष्ट्रीय राजधानी में कर्तव्यपथ पर छत्तीसगढ़ की 16 स्वच्छता दीदीयां अपने परिजन के साथ देखेंगी गणतंत्र दिवस समारोह। उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने आज रायपुर के स्वामी विवेकानंद विमानतल पर विशेष अतिथि के रूप में गणतंत्र दिवस परेड देखने नई दिल्ली जा रहीं स्वच्छता दीदीयों को झंडी दिखाकर रवाना किया।उन्होंने यात्रा के लिए स्वच्छता दीदीयों और उनके परिजन को अपनी शुभकामनाएं दीं।नगर पालिक निगम की स्वच्छता दीदी स्व-सहायता समूह की मिशन क्लीन सिटी योजना के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य किये जाने पर दुर्ग निगम से किरण साहू व लक्ष्मी जांगड़े कई वर्षों से जीरो वेस्ट सफाई सुपर वाइजर का कार्य कर रही है।महापौर धीरज बाकलीवाल,आयुक्त लोकेश चन्द्राकर,स्वास्थ्य विभाग प्रभारी हमीद खोखर और स्वास्थ्य अधिकारी जावेद अली ने यात्रा के लिए स्वच्छता दीदीयों और उनके परिजन को अपनी शुभकामनाएं दीं।केन्द्रीय आवासन एवं शहरी कार्य मंत्रालय ने प्रदेश की 16 स्वच्छता दीदीयों और उनके परिजन को नई दिल्ली में गणतंत्र दिवस समारोह देखने विशेष अतिथि के रूप में आमंत्रित किया है।स्वच्छता दीदीयों और उनके परिजन की नई दिल्ली रवानगी के समय आज माना विमानतल पर नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग के संचालक कुंदन कुमार, सूडा (SUDA) के सीईओ सौमिल रंजन चौबे एवं हुडको के क्षेत्रीय प्रमुख डॉ. विवेक गुप्ता भी मौजूद थे।भारत सरकार के इस विशेष आमंत्रण से हमारी स्वच्छता दीदीयों के साथ ही पूरा छत्तीसगढ़ गौरवान्वित हुआ है।केन्द्रीय आवासन एवं शहरी कार्य मंत्रालय ने गणतंत्र दिवस परेड में विशेष अतिथि के रूप में दुर्ग नगर निगम की दो स्वच्छता दीदीयों को आमंत्रित किया है। इन महिलाओं के साथ इनके एक-एक परिजन को भी आमंत्रित किया गया है।

mirchilaal
Author: mirchilaal

Anil

Leave a Comment

Read More

  • Poola Jada

Read More