February 19, 2025 9:48 am

देश के नव मतदाता भविष्य के नेतृत्व कर्ता है — ललित चंद्राकर

इस अवसर पर दुर्ग ग्रामीण विधायक ललित चंद्राकर ने संबोधित करते हुए कहा कि देश का नव मतदाता आने वाले कल में देश का नेतृत्वकर्ता भी बन सकता है लेकिन सबसे पहले वह अपने प्रथम वोट को लेकर संकोच की स्थिति में रहता है वह सोच भी नहीं पता है कि किसे वोट दें या किसे वोट ना दे पर आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के संबोधन में  युवाओं से कहां की राष्ट्रवाद की भावनाओं से जो भी पार्टी कार्य करती है जो देश को सर्वशक्तिमान आत्मनिर्भर और विकसित बनाने की ओर सदैव अग्रसर रहती है उसे पार्टी को वोट करें क्योंकि देश जब सुरक्षित रहेगा आत्मनिर्भर रहेगा तो हमारे देश की आने वाली क भी जीवन यापन सुगम रहेगा मैं उपस्थित समस्त नव मतदाताओं से आह्वान करता हूं आप अपना प्रथम वोट सोचकर समझकर राष्ट्रवाद की भावना से ओत प्रोत पार्टी को ही अपना मतदान प्रदान करें
    

mirchilaal
Author: mirchilaal

Anil

Leave a Comment

Read More

  • Poola Jada

Read More