April 17, 2025 9:03 pm

राजीव भवन में जिला युवा कांग्रेस दुर्ग ग्रामीण कार्यालय का हुआ उद्घाटन

दुर्ग । छेरछेरा पुन्नी के शुभावसर पर राजीव भवन दुर्ग में ज़िला युवा कांग्रेस दुर्ग ग्रामीण कार्यालय का उद्घाटन हुआ। जिसमे प्रमुख रूप से राजेंद्र साहू ( pcc महामंत्री),क्षितिज चंद्राकर ( प्रदेश अध्यक्ष aipc) मानव देशमुख ( प्रभारी महासचिव दुर्ग युवा कांग्रेस ) के करकमलों द्वारा फ़ीता काट कर संपन्न हुआ। जयंत देशमुख ज़िला अध्यक्ष दुर्ग ग्रामीण युवा कांग्रेस  ने कहा कि दुर्ग ग्रामीण युवा कांग्रेस का कार्यालय बन जाने से कार्यों में आएगी तेजी और एक निश्चित जगह बैठने और मिलने का स्थान सुनिश्चित हो गया।

mirchilaal
Author: mirchilaal

Anil

Leave a Comment

Read More

  • Poola Jada

Read More