February 19, 2025 1:23 pm

विधायक यादव की सुपारी वाले मामले में दुर्ग पुलिस का खुलासा

गवाहों से पूछताछ में किसी भी प्रकार की फिरौती या साजिश जैसा गंभीर तथ्य प्रकाश में नहीं आया है। यह उल्लेखनीय है के अंकित का बचपन से मानसिक इलाज चल रहा है वह पॉलीटैक्निक कॉलेज में 5th सेमेस्टर का छात्र है उसका पिछले चार पेपर में बैक लगा हुआ है  अगर वह  थोड़ा बढ़ा कर यह बात बताएगा तो  विधायक देवेंद्र यादव जी के  क़रीब हो  जाएगा व उसका बैक भी क्लीयर हो जाएगा उक्त तथ्य सामने आए है।अभी तक के विवेचना में किसी भी गिरोह या फिरौती की बात सामने नही आयी है।                       

आरोपी को गिरफ्तार किया गया है तथा प्रकरण की अग्रीम विवेचना की जा रही है। आरोपी -मनीष सोनकर पिता स्व. देवदास सोनकर उम्र 30 साल निवासी कैलाश नगर भिलाई थाना जामुल जिला-दुर्ग।

mirchilaal
Author: mirchilaal

Anil

Leave a Comment

Read More

  • Poola Jada

Read More