February 19, 2025 11:30 am

अग्निवीर थलसेना हेतु ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया 8 फरवरी से आरंभ

दुर्ग/31 जनवरी अग्निपथ,सेना बल भारत सरकार की योजना के तहत भर्ती होने वाले अग्निवीर कहलाते है।जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केंद्र दुर्ग भारतीय सेना बलों में अग्निवीर वायु के लिए ऑनलाइन लाइन रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया दिनाँक 17 जनवरी 2024 से प्रारंभ हो चुकी है एवं अग्निवीर थलसेना हेतु ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया दिनाँक 8 फरवरी 2024 से आरंभ किया जाएगा।भारतीय वायुसेना में अग्निवीर भर्ती,केवल अविवाहित महिला एवं पुरुष आवेदकों के लिए।भारतीय वायुसेना में अग्निवीर भर्ती के लिए ( योग्यता ) सांइस विषय,गणित समूह इन्टर मीडियेट 12वीं/समकक्ष परीक्षा किसी भी मान्यता प्राप्त संस्था या बोर्ड से गणित, भौतिक एवं अग्रेजी विषयों के साथ 50 प्रतिशत अंको के साथ एवं अंग्रेजी में 50 प्रतिशत अंक और सांइस विषय के अलावा अन्य विषयः किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12 वीं या समकक्ष परीक्षा 50 प्रतिशत अंको के साथ जिममें अंगेजी विषय में 50 प्रतिशत अंक उतीर्ण हो।भारतीय वायुसेना में अग्निवीर भर्ती के लिए आयु सीमा 2 जनवरी 2004 से 2 जुलाई 2007 के बीच का जन्म,
आवेदन की अंतिम तिथि 6 फरवरी 2024 को चयन प्रक्रिया लिखित परीक्षा, शारीरिक परीक्षण,मेडिकल टेस्ट किया जाएगा।केवल अविवाहित महिला एवं पुरुष आवेदकों के लिए।अन्य महत्वपूर्ण जानकारी हलफनामा-आवेदक को 10 रुपये का गैर न्यायिक स्टाम्प पेपर पर नोटरी द्वारा जारी व स्थानीय पार्षद/सरपंच द्वारा सत्यापित शपथ पत्र प्रस्तुत करना अनिवार्य होगा।आवश्यक निर्देश,1 . भर्ती केवल ऑनलाईन पंजीकृत प्रवेश पत्र प्राप्त अभ्यर्थियों के लिए 2. निवास प्रमाण-पत्र जिलाधीश/अनुविभागीय अधिकारी/ तहसीलदार द्वारा जारी किया गया। चरित्र प्रमाण-पत्र ग्राम पंचायत/ सरपंच/ पार्षद/शाला प्रधानाचार्य/ थाना प्रभारी द्वारा तीन माह के अन्दर जारी किया गया हो।3.आधार कार्ड- मोबाइल नम्बर लिंक्ड आधार कार्ड 4.फोटो – नवीनतम पासपोर्ट साईज के रंगीन 20 फोटोग्राफ,5. 21 वर्ष से अधिक आयु या शादी शुदा उम्मीद्वार भर्ती के योग्य नहीं।भारतीय थलसेना में अग्निवीर भर्ती 2024 की सामान जानकारी
1.ऑनलाइन पंजीयन एवं आवेदन – 8 फरवरी,मार्च 2024 तक 2.वेबसाइट – www.joinindianarmy.nic.n

  1. फेस (चरण-1)- ऑनलाईन कम्प्यूटर आधारित लिखित परीक्षा, फेस (चरण-2) – भर्ती रैली एवं चिकित्सा परीक्षण
  2. आयु दिनांक 31,10,2024 को 17.5 वर्ष से 21 वर्ष तक होना आवश्यक है
mirchilaal
Author: mirchilaal

Anil

Leave a Comment

Read More

  • Poola Jada

Read More