
भिलाई। छत्तीसगढ़ भाजपा हाईकमान ने एक बड़ा फैसला लेते हुए रायपुर ग्रामीण, भिलाई, बालोद और धमतरी जिला के अध्यक्षों को बदल दिया है। बीजेपी ने ये फैसला लोकसभा चुनाव को लेकर किया है।

बीजेपी ने प्रदेश के चार जिलाध्यक्षों की नियुक्ति की है। बीजेपी के प्रदेश महामंत्री एवं मुख्यालय प्रभारी केदार कश्यप ने इस आशय का नियुक्त पत्र जारी किया है। बीजेपी ने रायपुर ग्रामीण जिला अध्यक्ष श्याम नारंग और भिलाई जिला अध्यक्ष महेश वर्मा को नियुक्त किया है। वहीं बालोद के पवन साहू और धमतरी का जिलाध्यक्ष प्रकाश बैस को बनाया है।

Author: mirchilaal
