February 18, 2025 3:16 am

राजीव युवा मितान क्लब बंद योजना में पैसों का हो रहा था बंदरबाट – मंत्री वर्मा

इधर, राजीव मितान योजना बंद होने पर पूर्व मंत्री शिवकुमार डहरिया ने कहा है कि जो सरकार आती है वह अपनी योजना चलाती है. हमारी सरकार में युवाओं के लिया योजना, गोधन न्याय योजना दौरान महिलाओं के सशक्तिकरण का काम होता था. बीजेपी ने उन योजनाओं को बंद कर दिया, जिसका सीधा लाभ आम लोगों को होता था. खास बात यह है कि सरकार बनते ही कांग्रेस ने राजीव युवा मितान क्लब योजना के लिए 132 करोड़ रुपये की राशि स्वीकार की थी. उन्होंने पूरे राज्य में दो सालों के अंदर 13 हजार 269 क्लबों को ये बजट दिया था.

क्लबों को हर महीने मिलते थे 25 हजार रुपये
बता दें, इस योजना को कांग्रेस ने साल 2021 में लागू किया था. इसमें हर क्लब में युवाओं का चयन किया गया था. इसमें 20-30 युवा हुआ करते थे. भूपेश सरकार राज्य में 13261 क्लब बनाना चाहती थी और उसने 13242 क्लब बना भी लिए थे. हर क्लब को भूपेश सरकार की तरफ से 25 हजार रुपये अनुदान के रूप में दिए जाते थे. बीजेपी ने सरकार ने बनते ही पहले इस राशि के भुगतान पर रोक लगा दी थी. अब उसने योजना को ही बंद कर दिया है.

योजना का ये था उद्देश्य
राजीव युवा मितान क्लब योजना का उद्देश्य युवाओं में सांस्कृतिक प्रतिस्पर्धा और शैक्षणिक प्रतिस्पर्धा विकसित करना, युवाओं को खेल से जोड़ना, युवाओं को स्वच्छता से जोड़ना, युवाओं को स्वावलंबी बनाना, उनमें नेतृत्व क्षमता को विकसित करना था.

mirchilaal
Author: mirchilaal

Anil

Leave a Comment

Read More

  • Poola Jada

Read More