April 17, 2025 9:19 pm

केबिनेट में महतारी वंदन योजना को मिली मंजूरी, विधायक गजेंद्र ने मुख्यमंत्री का जताया आभार

दुर्ग। छत्तीसगढ़ शासन की कैबिनेट बैठक में महत्वकान्क्षी महतारी वंदन योजना को मंजूरी मिल गई है। योजना के तहत राज्य में विवाहित महिलाओं को अब हर महीने 1,000 रुपये मिलेंगे। विधानसभा चुनाव 2023 के दौरान बीजेपी ने अपने घोषणा पत्र में महतारी वंदन योजना को लागू करने का वादा किया था। जिसे बुधवार को कैबिनेट बैठक में मंजूरी प्रदान किया गया, जिस पर दुर्ग विधायक गजेंद्र यादव ने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय का आभार जताया है, साथ ही दोनों उपमुख्य्मंत्री और सभी केबिनेट मंत्री का आभार जताया है।
विधायक गजेंद्र यादव ने बताया की छत्तीसगढ़ शासन ने ‘मोदी की गारंटी’ के तहत घोषणा पत्र में शामिल महतारी वंदन योजना को मंजूरी दे दी है। इस योजना के तहत राज्य की विवाहित महिलाओं को एक हजार रुपये प्रतिमाह यानी कि हर साल 12 हजार रुपये की आर्थिक सहायता दी जाएगी। इस योजना का उद्देश्य राज्य में महिलाओं को सशक्त बनाना और उनके स्वास्थ्य एवं पोषण स्तर में सुधार लाना है। योजना के लागू होने से महिला सशक्क्तिकरण की दिशा में छत्तीसगढ़ आगे बढ़ेगा। महतारी वंदन योजना को लागू करने केबिनेट में मंजूरी मिलने पर दुर्ग शहर के नागरिकों ने भी मुख्य्मंत्री और सभी केबिनेट मंत्रियों का आभार जताया है।

mirchilaal
Author: mirchilaal

Anil

Leave a Comment

Read More

  • Poola Jada

Read More