April 18, 2025 2:42 pm

मुक्तनगर में बनेगा सर्वसुविधायुक्त मांगलिक भवननागरिकों की मांग पर विधायक गजेंद्र यादव अपनी निधि से बनवाएंगे भवन

दुर्ग। मुक्तनगर में सर्वसुविधा युक्त मांगलिक भवन बनेगा। विधायक गजेंद्र यादव की निधि से बनाये जाने वाले भवन में क्षेत्र के नागरिक सुख दुख का कार्य हो या फिर धार्मिक सामाजिक आयोजन कर सकेंगे। निर्माण कार्य शीघ्र शुरू हो सके इसके लिए विभागीय अधिकारियो को प्रस्ताव बनाने निर्देश दिए है।
आज मॉर्निंग विजिट के दौरान दुर्ग विधायक गजेंद्र यादव कसारिडीह, सुभाष नगर, पदमनाभपुर, कन्हैयापूरी, आदर्शनगर व मुक्तनगर पहुँचे और क्षेत्र के नागरिकों से बिजली, पानी सफाई सहित मूलभूत सुविधाओ को लेकर चर्चा किये। इस दौरान वार्ड 43 के पार्षद दीपक साहू सहित नागरिकों ने क्षेत्र में शादी, ब्याह, धार्मिक, सामाजिक व किसी प्रकार के शिविर आयोजन के लिए मांगलिक भवन की मांग किये जिस पर विधायक महोदय ने क्षेत्र में भवन आवश्यकता को देखते हुए विधायक निधि से संतोषी मंदिर के पास मुक्तनगर में दो मंजिला मांगलिक भवन बनाने की सहमति दिए। भवन बन जाने से क्षेत्र के नागरिकों को धार्मिक, सामाजिक व निजी आयोजनो के लिए उपयुक्त स्थान मिल जायेगा। इस दौरान देवानंद वर्मा, पार्षद भोला महोबिया, आशीष यादव, ईश्वर साहू, देवा चंद्राकर, सोनू हजारे, तीरथ साहू, करण कुमार, सुनील, आशीष कुमार, भरत उपस्थित थे।

mirchilaal
Author: mirchilaal

Anil

Leave a Comment

Read More

Read More