
9 10 11 फरवरी को वार्षिक अधिवेशन कोटगांव में

महिला समिति द्वारा 9 फरवरी को आदर्श विवाह संपन्न किया जाएगा
दुर्ग। दिल्लीवार कुर्मि क्षत्रिय समाज छत्तीसगढ़ का 54वां वार्षिक अधिवेशन सर्किल कोड़ेवा के कोटगांव में आयोजित हो रहा है। तीन दिवसीय वार्षिक अधिवेशन में प्रथम दिवस युवा समिति का युवा खेल महोत्सव के साथ कार्यक्रम शुभारंभ होगा। जिसमें प्रो कबड्डी प्रतियोगिता प्रातः 9:00 बजे से प्रारंभ होगा साथ ही सामाजिक कवियों द्वारा कवि सम्मेलन संध्या 6:00 से प्रारंभ होगा।
केंद्रीय अध्यक्ष राजेंद्र हरमुख ने बताया कि वार्षिक अधिवेशन कार्यक्रम का उद्घाटन समारोह शनिवार को कलश शोभायात्रा के साथ प्रारंभ होगा। उसके बाद मंचीय अतिथियों का स्वागत सर्किल अध्यक्षों द्वारा स्वागत भाषण, ऑडिट प्रतिवेदन, महिला समिति का अधिवेशन, युवा समिति का अधिवेशन एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम की कड़ी में दिल्लीवार आइडल गायन के साथ प्रथम दिवस का कार्यक्रम संपन्न होगा।
कार्यक्रम में प्रथम दिवस मुख्य अतिथि के रूप में भागीरथी देशमुख वरिष्ठ समाजसेवी अध्यक्षता, राजेंद्र हरमुख केंद्रीय अध्यक्ष, विशिष्ट अतिथि राधेश्याम दिल्लीवार पूर्व जनपद अध्यक्ष श्रीमती गेरावती पिपरिया समाजसेवी रहेंगे।
समापन समारोह में मुख्य अतिथि भूपेश बघेल पूर्व मुख्यमंत्री, अध्यक्षता राजेंद्र हरमुख केंद्रीय अध्यक्ष, विशिष्ट अतिथि कुंवर सिंह निषाद विधायक, भोलाराम देशमुख पूर्व अध्यक्ष कृषि उपज मंडी, कुलेश्वर प्रसाद देशमुख सेवा निवृत प्राचार्य रहेंगे। समापन समारोह कार्यक्रम में खुला अधिवेशन में सुझाव हमारे समाज के आदर्श वीर केसरी छत्रपति शिवाजी महाराज पर विचार गोष्ठी समापन समारोह में आमंत्रित अतिथियों का स्वागत, अतिथियों का मार्गदर्शन, समाज गौरव सम्मान व आगामी अधिवेशन हेतु सुनिश्चित सर्किल अध्यक्ष व पदाधिकारी को ध्वज सौंपने के साथ आभार प्रदर्शन के साथ कार्यक्रम का समापन होगा।
कार्यक्रम को सफल बनाने केंद्रीय पदाधिकारी, केंद्रीय कार्यकारिणी सदस्य, पदेन कार्यकारिणी सदस्य, केंद्रीय महिला समिति, केंद्रीय युवा समिति, केंद्रीय न्याय समिति, केंद्रीय चुनाव समिति, सर्किल प्रधान, सर्किल सचिव, सर्किल युवा समिति, सर्किल महिला समिति, नगर इकाई महिला समिति, नगर इकाई सचिव, स्वागत समिति विशेष रूप से अपना सहयोग प्रदान कर रहे हैं।

Author: mirchilaal
