June 22, 2025 2:36 pm

भाजपा सरकार का आया बजट निराशाजनक,महिलाओ से किए वादे को भी किया दरकिनार


कांग्रेस नेत्री प्रीति साहू ने छत्तीसगढ़ बजट पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि साय सरकार का पहला बजट 1.47 लाख का है लेकिन सभी वर्ग के लोगों को निराशा करने वाला बजट है ₹500 में सिलेंडर देने का वादा किया गया था लेकिन बजट में इसे भी सम्मिलित नहीं किया गया इससे आपने उन महिलाओं के साथ छल किया है। महतारी वंदन योजना का लाभ सभी महिलाओं को मिलेगा यह वादा करके इन बातों से भी आप मुकर गए। आपने बेरोजगारी भत्ते का प्रावधान न कर युवाओं को ठगा है पिछली सरकार के द्वारा  पात्र शिक्षित बेरोजगारों के लिए बेरोजगारी भत्ते का प्रावधान किया गया था की कम से कम इस रकम से उन युवाओं को सहारा मिलता रहे लेकिन आपसे उन बेरोजगारों की खुशियां भी नहीं देखी गई इस बजट में आपने बेरोजगारी भत्ते को ही हटा दिया। छत्तीसगढ़ की आम जनता आपसे यह जानना चाहती है कि बेरोजगारों को रोजगार और महिलाओं को₹500 में गैस सिलेंडर कब देंगे क्योंकि क्योंकि आपने अपने घोषणा पत्र में वादा किया था कि आप एक लाख युवाओं को सरकारी नौकरी और सभी महिलाओं को ₹500 में गैस सिलेंडर देंगे साय सरकार मोदी की गारंटी की बात करते हैं लेकिन छत्तीसगढ़ की बजट पूरी तरह भाजपा चुनावी जुमला की तरह ही था।

mirchilaal
Author: mirchilaal

Anil

Leave a Comment

Read More

Read More