
खेल महोत्सव मे प्रो कब्बड्डी प्रीमियम लीग मे भिलाई डिफेंस एकेडमी ने मारी बाजी

दुर्ग। दिल्लीवार कुर्मी क्षत्रिय समाज का 54वां वार्षिक अधिवेशन कोडेवा सर्किल के कोटगांव में आयोजित हुआ। तीन दिवसीय आयोजन में प्रथम दिवस केंद्रीय युवा समिति का खेल महोत्सव एवं कवि सम्मेलन का आयोजन संपन्न हुआ। अधिवेशन स्थल पर प्रोकबड्डी प्रतियोगिता का भी आर्योजन किया गया। इसमें समाज के खिलाड़ियों की कुल 8 टीमों ने भाग लिया। शुभारंभ अवसर पर मुख्य रूप से उपस्थित मुख्य अतिथि बंटी हरमुख ने कहा कि समाज को आगे ले जाने युवा आगे आएं। समाज को युवा ही दिशा दे सकते हैं। समय आ गया है कि अब युवाओं को समाज के विकास को लेकर सोचना होगा। प्रतियोगित्ता में शामिल सभी खिलाड़ियों और उनके प्रायोजकों को उन्होंने शुभकामनाएं दी।
दिल्लीवार कुर्मि क्षत्रिय समाज के 54 वें वार्षिक अधिवेशन का शनिवार को विधिवत आगाज हुआ। दो दिवसीय इस आयोजन में प्रथम दिन विविध कार्यक्रम किए गए। समाज के विकास को लेकर लोगों ने अपनी बातें रखी। पूरे छत्तीसगढ़ के विभिन्न सर्किलों से पहुंचे प्रतिनिधियों ने अपने-अपने सर्किलों की गतिविधियों की जानकारी दी। महिला अधिवेशन व युवा समिति के अधिवेशन में भी समाज को आगे ले जाने मंत्राणा की गई। 11 फरवरी रविवार को अधिवेशन का समापन होगा। भव्य कलश यात्रा के साथ दिल्लीवार कूर्मि क्षत्रिय समाज का अधिवेशन शनिवार को प्रारंभ हुआ। सुबह कलश यात्रा निकाली गई जिसने गांव का भ्रमण किया। इसके बाद देव पूजन व समाज के प्रमुखों द्वारा समाज ध्वज फहरा कर कार्यक्रम को प्रारंभ किया। कार्यक्रम में वर्ष भर में हुए सामाजिक सदस्यों के निधन पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई। अतिथियों के स्वागत पश्चात सर्किल प्रतिवेदन का कार्यक्रम हुआ जिसमें पूरे छत्तीसगढ़ के 13 सर्किल व पांच नगर इकाइयों के प्रमुखों ने अपना प्रतिवेदन दिया। प्रतिवेदन में आय व्यय सहित वर्ष भर किए गए कार्यों की जानकारी दी गई। केंद्रीय कोषाध्यक्ष मिलाप देशमुख द्वारा आय व्यय का विवरण समाज के समक्ष रखा गया साथ ही समाज के निर्माणाधीन भवन के लिए अधिक से अधिक दान देने की अपील की। महामंत्री प्रतिवेदन में समाज के महामंत्री अशोक कुमार देशमुख ने वर्ष भर में समाज के द्वारा किए गए कार्यों की विस्तृत जानकारी दी। साथ ही उन्होंने सभी लोगों से अपील की कि समाज के विकास के लिए जो अंशदान तय किया गया है उसे निश्चित रूप से समय पर जमा करें। उन्होंने सभी सर्किल पदाधिकार्यों को लगातार रचनात्मक कार्य करने निर्देशित भी किया।
केंद्रीय युवा समिति के द्वारा प्रतिवर्ष कबड्डी का आयोजन किया जाता है परंतु इस बार प्रो कबड्डी के तर्ज पर डीपीएल दिल्लीवार प्रीमियर लीग का आयोजन हुआ। इस प्रीमियर लीग मे प्रथम स्थान भिलाई डिफेंस एकेडमी ऑनर देवेन्द्र देशमुख रहे। दूसरे स्थान पर ढाल सिंह के फाइटर ऑनर रूपेश कुमार देशमुख, तीसरे नंबर पर शिवाजी इलेक्ट्रॉनिक ऑनर तुकेश एवं हेमशंकर देशमुख और चौथे स्थान पर दिल्लीवार पांघर ऑनर सुरेखा देशमुख रहे। विजेताओं को नगद राशि विनर शील्ड एवं सभी खिलाड़ियों को प्रमाण पत्र एवं मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया।
केंद्रीय युवा अध्यक्ष योगेश्वर देशमुख ने बताया कि दिल्लीवार आइडल गायन 02 का आयोजन किया गया जिसमें ऑडिशन लेकर प्रतिभागियों का चयन दिल्लीवार आइडल के लिए किया गया जिसमें 30 प्रतिभागियों ने भाग लिया शनिवार को हुए दिल्लीवार आइडल गायन में प्रतिभागियों ने खूब ताली बटोरी पूरा पंडाल दशकों से भरा हुआ था। इस दिल्ली बार आइडल गायन में प्रथम स्थान कुंमलाल देशमुख सर्किल चिंगरी ग्राम कुथरेल ने अपना परचम लहराया। दूसरे स्थान पर महिमा गौतम तीसरे स्थान पर अदिति बेल चंदन चौथे स्थान पर ललित बिल चंदन पांचवें स्थान पर गुलाब सिंह देशमुख रहे।
इन प्रतिभागियों ने लिया भाग
ईशान हरदेल बलोद जिला बलोद, वैभव देशमुख पापरा जिला बलोद, जीतेश हरमुख थनौद जिला दुर्ग, कुलेश्वर दिल्लीवार विनायकपुर जिला दुर्ग, अर्चना देशमुख बनगाँव जिला बलोद,राघवेंद्र कुमार देशमुख गोरकापार जिला बलोद, तोमेश कुमार देशमुख भेंड़ी जिला बलोद, प्रेमलता देशमुख सलौनी जिला बलोद, कुमलाल देशमुख कुथरेल जिला दुर्ग, वासुदेव देशमुख नागपूरा जिला दुर्ग, चैतन्य देशमुख साँकरा जिला बलोद, दुष्यंत देशमुख पिसेगाँव जिला दुर्ग, अदिति बेलचंदन तिरगा जिला दुर्ग, चंद्रकांत देशमुख रुआबांधा भिलाई जिला दुर्ग, महिमा गौतम जिला दुर्ग, अंकित दिल्लीवार जिला दुर्ग (नारायणपुर), गुलाब सिंह देशमुख सलौनी जिला बलोद, टिकेन्द्र देशमुख बिरेतरा जिला बलोद, ललिता देशमुख टिकरी रौना जिला बलोद, खेमचंद देशमुख बेलौदी जिला दुर्ग, देवकुमार देशमुख रिसाली जिला दुर्ग, भोपेन्द्र देशमुख रिसाली जिला दुर्ग, तरुण देशमुख धनोरा जिला दुर्ग, पुष्पेंद्र कुमार देशमुख चंगोरी जिला दुर्ग, गोविंद देशमुख कुथरेल जिला दुर्ग, वेश कुमार देशमुख भेंड़ी जिला बलोद,टिकेश्वर देशमुख थनौद जिला दुर्ग,टिकेश्वर कुमार देशमुख चंगोरी जिला दुर्ग, जितेंद्र कुमार देशमुख अछोटी जिला दुर्ग, योगिता देशमुख रिसाली जिला दुर्ग।

Author: mirchilaal
