February 19, 2025 10:01 am

दिल्लीवार आइडल गायन मे कुमलाल देशमुख ने लहराया अपना परचम

दुर्ग। दिल्लीवार कुर्मी क्षत्रिय समाज का 54वां वार्षिक अधिवेशन कोडेवा सर्किल के कोटगांव में आयोजित हुआ। तीन दिवसीय आयोजन में प्रथम दिवस केंद्रीय युवा समिति का खेल महोत्सव एवं कवि सम्मेलन का आयोजन संपन्न हुआ। अधिवेशन स्थल पर प्रोकबड्डी प्रतियोगिता का भी आर्योजन किया गया। इसमें समाज के खिलाड़ियों की कुल 8 टीमों ने भाग लिया। शुभारंभ अवसर पर मुख्य रूप से उपस्थित मुख्य अतिथि बंटी हरमुख ने कहा कि समाज को आगे ले जाने युवा आगे आएं। समाज को युवा ही दिशा दे सकते हैं। समय आ गया है कि अब युवाओं को समाज के विकास को लेकर सोचना होगा। प्रतियोगित्ता में शामिल सभी खिलाड़ियों और उनके प्रायोजकों को उन्होंने शुभकामनाएं दी।

mirchilaal
Author: mirchilaal

Anil

Leave a Comment

Read More

  • Poola Jada

Read More