February 19, 2025 2:50 pm

सड़क निर्माण में ठेकेदार ने की लापरवाही युवाओं ने की कलेक्टर से शिकायत

 

दुर्ग जिले के ग्राम चिंगरी में सड़क निर्माण में गुणवत्ता हीन कार्य एवं आवश्यकता अनुसार पुल पुलिया का निर्माण नहीं किए जाने और निस्तारी करने वाले तालाब में जाने वाले नहर को पाटकर ऊपर से डामरीकरण कर देने को लेकर गांव के युवाओं ने दुर्ग कलेक्टर ऋचा प्रकाश चौधरी को ज्ञापन सौंपकर निर्माण एजेंसी और ठेकेदार पर कार्रवाई की मांग की है।
गांव के युवाओं ने बताया कि सड़क निर्माण एजेंसी ने गांव वालों को धोखे में रखकर सब हो जाएगा कहते हुए सड़क निर्माण में लापरवाही बरती है। कार्य में लगे सुपरवाइजर आश्वासन देते रहे लेकिन पुल पुलिया को आवश्यकता अनुरूप नहीं बनाया है। जबकि एक मुख्य पुलिया में निस्तरी के लिए तालाबों में पानी जाने का रास्ता ही बंद कर दिया है तो वही गांव के घरों से निकलने वाले गंदे पानी को बिना फिल्टर किए डायरेक्ट पुराने पुलिया से जोड़ दिया है। जो सीधे तालाब में जाएगा जिससे बीमारियों का खतरा बढ़ जाएगा।

शिकायत कर्ताओं ने बताया कि सड़क में कई जगह साइड सोल्डर में मुरूम मिट्टी भी नहीं डाला गया है, कई जगहों में पाई भी नही छोड़ा गया है। जिससे ग्रामीणों को दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है।
सड़क चौड़ीकरण हुआ है लेकिन प्राक्कलन के आधार पर काम नहीं किया गया है ज्ञापन में लेख है कि पीडब्ल्यूडी के अधिकारी एवं ठेकेदार ने मिलकर खराब सड़क का निर्माण किया है जिसके कारण मूल्यांकन कर भुगतान पर रोक लगाने की मांग की गई है। युवाओं ने इस मामले पर 15 दिनों के भीतर पुल पुलिया को दुरुस्त नहीं करने पर आंदोलन की चेतावनी भी दी है। इस दौरान प्रमुख रूप से लेख राम साहू, उपेंद्र देशमुख जानेंद्र देशमुख उपस्थित रहे।

mirchilaal
Author: mirchilaal

Anil

Leave a Comment

Read More

  • Poola Jada

Read More