July 9, 2025 8:07 am

आज से शुरू होगा अयोध्या क्रिकेट कप राम भक्त श्री राम नाम के उद्घोष के साथ शुरू करेंगे गोलगट्टम लकड़ पट्टम दे दनादन प्रतियोगिता

Anil

दुर्ग । के रिसाली क्षेत्र में 14 फरवरी से अयोध्या क्रिकेट कप शुरू होने जा रहा है। अयोध्या में श्री राम लाल के प्राण प्रतिष्ठा के बाद इस ट्रॉफी को करवाने का निर्णय आयोजको द्वारा लिया गया। यह ट्रॉफी पूरी तरह रामलाल को समर्पित होगा, भगवा मय पूरा ग्राउंड होगा साथी डीजे की धुन राम नाम से ही गूंजेगी। टूर्नामेंट में अबतक का छत्तीसगढ़ में दिए गए ट्रॉफी का सबसे बड़ा विनर ट्रॉफी प्रथम आने वाले खिलाड़ियों को दिया जाएगा और प्रथम पुरस्कार एक लाख और द्वितीय 50 हज़ार नगद राशि रखी गई है। अयोध्या कप के आयोजक गोकुल वर्मा ने बताया कि टूर्नामेंट में कुल 16 टीम हिस्सा लेने जा रही है। जिसमें अन्य शहर इंदौर भोपाल और नागपुर की टीम भी शामिल है। राम भक्त जो की दर्शकों के रूप में होंगे उनके लिए भी ढेरों उपहार रखे गए हैं। रोजाना तीन मैच खेला जाएगा जिसमें से एक विनर सेमी फाइनल में सीधा पहुंचेगा इसी तरह पांचवें दिन सेमीफाइनल और फाइनल एक साथ खेला जाएगा। श्री गोकुल ने बताया कि यह कप करने का उद्देश्य खेल के माध्यम से देश भक्ति, धर्म जागरण और सद्भनवा फैलने से है। 5 दिन के कार्यक्रम में राज्यसभा सांसद डॉ सरोज पांडे, प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव,
स्थानीय विधायक, भाजपा के वरिष्ठ पदाधिकारी और दुर्ग जिले के समाजसेवी शामिल होंगे, जो सभी के बीच उपस्थित होकर अयोध्या कप का लुफ्त उठाएंगे। अयोध्या कप में मुख्य रूप से आयोजक गोकुल वर्मा साथ ही मुख्य सदस्य के रूप में विकी, सागु, रामू, हरि संजय, नायडू, आदि, बोस, महाराज, लोकेश, चिंटू, लक्की, पिंटू, अनिकेत, अंकित, ओम, कैलाश, रमेश, चंपा, वासु, सुमित, भोम मौजूद रहेगें।

mirchilaal
Author: mirchilaal


Leave a Comment

Read More

Read More