April 17, 2025 7:52 pm

बसंत पंचमी पर आराध्य सेवा समिति ने बच्चों को बांटे पेन, पेंसिल, पुस्तक, कॉपी और मिठाई

भिलाई। बसंत पंचमी के पावन अवसर पर एक ओर जहां पूरे शहर में स्कूल, कॉलेज में ज्ञान की देवी माता सरस्वती की पूजा अर्चना की गई। वहीं दूसरी ओर आराध्य सेवा समिति भिलाई “संपूर्ण जीवन प्रभु श्री राम के नाम’ ने बच्चों से आंगन बाड़ी में बसंत पंचमी मनाया। ज्ञान की देवी माता सरस्वती की पूजा अर्चना की। इसके अलावा आंगनबाड़ी में पढ़ने वाले बच्चों को कॉपी-किताब, पेन, पेसिंल, रबर आदि पठन-पाठन सामाग्री बांटे गए। साथ ही सभी बच्चों को मिठाई खिलाकर सब का मुंह मीठा किया। कलर पेंसिल, ड्राइंग ​बुक आ​दि सामग्री पाकर बच्चे बहुत खुश हुए। सभी के चेहरे पर खुशी से खीले रहे। आराध्य सेवा समिति धार्मिक आयोजन करती है। इससे पहले वे गरीब महिलाएं जो लोगों के घरों में झाडू पोछा का काम करती है। ऐसी महिलाओं को फ्री में कांशी विश्वनाथ, मथूरा -वृंदावन तीर्थ यात्रा पर ले गए थे।​ जिन आंगनबाड़ी में समिति ने स्कूल सामग्री बांटे वहां की आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने समिति का आभार जताया। ​इस दौरान स​मिति के अध्यक्ष परमानंद मढ़रिया, उपाध्यक्ष प्रियदर्शी प्रसाद अंशु, सौम्य जायसवाल, संदीप गील और अशोक शर्मा शामिल रहे।

mirchilaal
Author: mirchilaal

Anil

Leave a Comment

Read More

  • Poola Jada

Read More