
दुर्ग । रवेलीडीह के एक घर में आग लग गई जिसको लेकर अग्निशमन की टीम तुरंत मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया घर में एक व्यक्ति जिनका मानसिक संतुलन खराब होने के कारण वह घर पर ही आग लगा दिया उसके बाद अपने आप पर भी आग लगाने का प्रयास कर रहा था जिसको अग्निशमन की टीम ने बहादुरी के साथ और सावधानी पूर्वक उसे रोका गया।

जिला अग्निशमन अधिकारी नागेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि आज की यह तीसरी बड़ी घटना है जिसके चलते पूरे अग्निशमन टीम को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी है आज 12:00 के लगभग थाना नंदनी के रवेलीडीह मे जगत राम ठाकुर के घर पर लगी आग की सूचना मिलते ही अग्निशमन एवं आपदा प्रबंधन की टीम तत्काल रवाना किया गया और वहाँ पहुँचकर अग्निशमन कर्मियों ने घर में लगी आग को बड़ी सावधानी से आग / धुआँ से भरे कमरे के अंदर घुसकर एक व्यक्ति जिसका मानसिक संतुलन ख़राब होने के कारण वह व्यक्ति अपने घर पर आग लगाने के बाद आपने ऊपर आग लगाने का प्रयास कर रहा था बड़े सावधानीपूर्वक उस व्यक्ति को अग्निशमन कर्मियों ने बचाकर जलते हुए घर से बाहर निकाला और अस्पताल स्टाफ़ को सौंपा और एक गाड़ी पानी की मदद से आग पर क़ाबू पाया और आग को आस पास के घरों एवं अन्य की तरफ़ बढ़ाने से रोक लिया गया । आग लगने का कारण अज्ञात माना जा रहा है
अग्निशमन टीम में शिफ्ट प्रभारी – महेंद्र कुमार चंदेल अग्निशमन कर्मी धर्मेंद्र साहु , अवतार सिंह नगर सैनिक जवान योगेश्वर साहु मौजूद रहे।

Author: mirchilaal
