
कांकेर । गायत्री चेतना केंद्र आंवरी जिला कांकेर में अखिल विश्व गायत्री परिवार छत्तीसगढ़ कार्य योजना विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया । इस प्रान्त स्तरीय गोष्ठी का शुभारम्भ दीप प्रज्वलन से किया गया । छत्तीसगढ़ जोन समन्वयक आदर्श वर्मा ने वर्ष २०२४ की कार्ययोजना बताते हुए कार्यकर्ता गोष्ठी के उद्देश्य व स्वरुप से सभी को परिचित कराया । उन्होंने सभी शक्तिपीठों एवं प्रज्ञा पीठों को सुव्यवस्थित एवं सुचारू रूप से संचालित करने का आग्रह किया . प्रान्त के सभी 33 जिलों से आये जिला समन्वयकों ने अपने अपने जिलों में संचालित गतिविधियों के बारे में जानकारी दी एवं इस वर्ष किये जाने वाले रचनात्मक कार्यों के बारे में भी बताया. उपजोन सम्न्यक नन्द किशोर सुरजन ( राजनादगांव ) , एस पी सिंह (भिलाई) कँवल सिंह पांडे (कोंडागांव) सी. पी, साहू (रायपुर), एस. जे. द्विवेदी (अंबिकापुर), दानेश्वर शर्मा (कोरबा) एवं लेख राम साहू (बस्तर) ने भी अपने अपने उपजोन के प्रगति प्रतिवेदन प्रस्तुत किये एवं वंदनीया माताजी की जन्म शताब्दी 2026 तक तय किये गए सभी लक्ष्यों को प्राप्त करने का संकल्प लिया | कार्यकर्ता गोष्ठी में दीया छत्तीसगढ़ से डॉ. पी. एल. साव, आओ गढ़े संस्कारवान पीढ़ी से रुपाली गाँधी एवं सरला कोशरिया, नारी जागरण से श्रीमती गायत्री, युवा प्रकोष्ठ से डी. आर. चौहान एवं गायत्री चेतना केंद्र आंवरी की ओर से टीकम साहू ने अपने अपने कार्यक्षेत्र के बारे में जानकारी देते हुए आगामी वर्ष की कार्ययोजना बताई । लेखराम साहू ने वन्दनीय माताजी की जन्मशताब्दी वर्ष के अंतर्गत लक्ष्यों पर प्रकाश डाला । जोन समन्वयक शांतिकुंज श्री सुखदेव निर्मलकर जी ने सभी जिला एवं उपजोन समन्वयकों से प्राप्त जानकारी की समीक्षा करते हुए सभी के कार्यों की प्रशंसा की और आगे इसी तरह रचनातमक आंदोलनों को गति प्रदान करने के लिए शुभकामनायें दी ।आभार प्रदर्शन कांकेर जिला समन्वयक जगदीश शोरी ने किया । गोष्ठी का संचालन दीया छत्तीसगढ़ से डॉ. पी. एल. साव ने किया।


Author: mirchilaal
