
भिलाई । जामुल थाना के अंतर्गत हाउसिंग बोर्ड कालोनी के घर मे आग लग गया ।आग कैसे लगा इसकी जानकारी अभी नही मिल पाया है। आग की इस घटना से घर मे पूरा धुंआ भर गया, जिसके कारण बुजुर्ग पति पत्नी की दम घुंटने से मौत हो गयी।

जिला अग्निशमन अधिकारी नागेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि वर्गीस चेरियन के घर पर लगी आग की सूचना मिलते ही अग्निशमन एवं आपदा प्रबंधन की टीम तत्काल रवाना किया गया और वहाँ पहुँचकर अग्निशमन कर्मियों ने घर में लगी आग को बड़ी सावधानी से आग/ धुआँ से भरे कमरे के अंदर घुसकर एक महिला को निकाल कर अस्पताल स्टाफ़ को सौंपा और एक गाड़ी पानी की मदद से आग पर क़ाबू पाया और आग को आस पास के घरों एवं अन्य की तरफ़ बढ़ाने से रोक लिया गया ।
आग लगने का कारण पुष्टि नहीं हो पाया है जिससे आग लगने का कारण अज्ञात माना जा रहा है।
अग्निशमन टीम मे घनश्याम यादव कुलेश्वर सिंह , टिकेन्द्र कुमार नगर सैनिक जवान – संतोष कुमार मौजूद रहे।

Author: mirchilaal
