
मतगणना 17 व 18 फरवरी को, परिणाम का सबको इंतजार

दुर्ग।जिला अधिवक्ता संघ के 2 वर्षीय कार्यकाल वाले प्रतिष्ठापूर्ण चुनाव के लिए शुक्रवार को अधिवक्ता मतदाताओं ने उत्साह के साथ मतदान किया। मतदान की प्रक्रिया सुबह 9 बजे से शुरू हुई। सुबह से ही मतदान केन्द्रों में मतदाताओं की कतारे लगी रही और उन्होंने उत्साह के साथ अपने मतदान का उपयोग किया। मतदान के लिए ग्रंथालय भवन स्थित चुनाव कार्यालय में 6 बूथ बनाए गए थे। इसके अलावा सेल्फी जोन आकर्षण का केंद्र रहा ।जहां अधिवक्ताओं ने मतदान उपरांत सेल्फी लेकर दूसरे अधिवक्ता मतदाताओं को वोट करने के लिए प्रेरित किया। मतदान के दौरान अधिवक्ताओं के उत्साह से जिला न्यायालय में
गहमागहमी का आलम रहा। मतदान के निर्धारित अंतिम समय अनुसार शाम 5बजे तक कुल 1538 मतदाताओं में से 13 सौ 26 मतदाताओं द्वारा अपने मताधिकार का उपयोग किया गया। जिसके अनुसार बूथ क्रमांक 1 में 232 मत, बूथ क्रमांक 2 में 239 मत, बूथ क्रमांक 3 में 233 मत, बूथ क्रमांक 4 में 229 मत, बूथ क्रमांक 5 में 225 मत और बूथ क्रमांक 6 में 170 मत पड़े। मतदान की प्रक्रिया संघ के मुख्य चुनाव अधिकारी बृजेंद्र कुमार गुप्ता के मार्गदर्शन में संपन्न हुई। मतदान के दौरान विशेष उप मुख्य चुनाव अधिकारी मुरली मनोहर देवांगन, उप मुख्य चुनाव अधिकारी इसराईल शरीफ, राजेश महाडिक, असीम कुमार सिंह, श्याम भगवान मिश्रा, हरेंद्र प्रसाद शाह, प्रकाश शर्मा के अलावा सहायक चुनाव
अधिकारीगण व संघ के मीडिया प्रभारी दानिश परवेज व्यवस्था बनाने में जुटे रहे। अधिवक्ता संघ के चुनाव में 8 पदाधिकारी पद और 6 कार्यकारिणी सदस्य पद
समेत कुल 14 पदों के लिए 52 प्रत्याशी अपना भाग्य आजमा रहे हैं। 8 पदाधिकारी पदों की मतगणना 17 फरवरी को संघ के ग्रंथालय भवन स्थित चुनाव कार्यालय में किया जाएगा। इसी प्रकार 6 कार्यकारिणी सदस्य पद के मतों की गणना 18 फरवरी को की जाएगी। मतगणना उपरांत परिणाम की अधिकृत घोषणा की जाएगी।
चुनाव में अध्यक्ष पद के लिए 5 प्रत्याशी कमल नयन चतुर्वेदी, कु.नीता जैन,गुलाब सिंह पटेल,चेतन कुमार तिवारी,
शिवशंकर सिंह,वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद के लिए 4 प्रत्याशी अनिल मसीह,अमित कुमार भट्ट,
कृष्णराज चंदेल,प्रशान्त जोशी,कनिष्ठ उपाध्यक्ष(महिला आरक्षित )पद हेतू 6 प्रत्याशी उमा भारती साहू,निशा गौड़,कु.मोनिका सिंह,कु.सुनीता कसार,
कु.ललिता जोशी,श्रीमती पूजा मोंगरी, सचिव पद हेतु 3 प्रत्याशी कु.रेखा राय, रविशंकर सिंह,सुखदेव सिंह भोगल,सह सचिव पद के लिए 6 प्रत्याशी दिनेश सिंह राजपूत,राकेश कुमार यादव,राकेश यादव, राजेश मिश्रा,कविता गिरी गोस्वामी,हेमन्त कुमार मिश्रा कोषाध्यक्ष पद हेतू 6 प्रत्याशी अनिल जायसवाल, तारकेश्वर साहू,मनोज कुमार मिश्रा,मनोज कुमार मून,विजय कुमार बांधे,संतोष कुमार देवांगन ग्रंथालय सचिव पद हेतू 2 प्रत्याशी बजरंग श्रीवास्तव, शुभम जैन,सांस्क्रतिक एवं क्रीड़ा सचिव पद हेतू 3 प्रत्याशी कु.अभिलाषा वर्मा,रविशंकर मानिकपुरी, संजय कुमार विश्वकर्मा,कार्यकारणी सदस्य के 5 पद हेतु 13 प्रत्याशी अजय कुमार शर्मा,आनंद कुमार तिवारी, कृष्ण चंद्र श्रीवास्तव, गणेश कुमार ध्रुवंशी,गोविन्द प्रसाद शर्मा,जीवन लाल कोठले, तुलसीराम देवांगन,नितेश कुमार साहू,पंडित अजय मिश्रा, रविश कुमार राजपूत,विक्रम कुमार पारख,शिव कुमार उके, सचिन ताम्रकार कार्यकारणी सदस्य (महिला आरक्षित)1 पद हेतु 4 प्रत्याशी अनामिका सरकार ,कु.उषा,दमयंती चन्द्राकर, श्रीमती मीना साहू चुनाव मैदान में हैं। चुनाव में मतदान को लेकर अधिवक्ताओं ने शुक्रवार को भारी उत्साह दिखाया। रुझानों के मुताबिक सभी पदों पर कांटे की टक्कर होने का अनुमान है। जिससे प्रत्याशियों समेत अधिवक्ता मतदाताओं को परिणाम का बेसब्री से इंतजार है।

Author: mirchilaal
