
दुर्ग। जिला अधिवक्ता संघ दुर्ग का आज मतगणना प्रारंभ हो गया है जिसमे पहले राउंड के बाद रूझान आना शुरू हो गया। जिला अधिवक्ता संघ दुर्ग के अध्यक्ष पद के लिए पांच प्रत्याशी मैदान में हैं जिसमें पहले राउंड के बाद नीता जैन आगे चल रही है। नीता जैन को 95, चेतन तिवारी 77, गुलाब सिंह पटेल 40, कमल नयन चतुर्वेदी 4, शिव शंकर सिंह को 13 वोट मिले हैं।

आपको बता दे की 1538 मतदाताओं में 1357 मतदाताओं ने अपने वोट का उपयोग किया है। रुझान आने के बाद नीता जैन पैनल में उत्साह का माहौल है लगभग पूरा परिणाम शाम तक आने की उम्मीद बताई जा रही है।

Author: mirchilaal
