
भिलाई। सोशल साइट्स ने आज अपना पैर ऐसा जमा लिया है जिसका लत एक बार लग जाने के बाद दोबारा नही छुटता। और इस भवंर मे छोटे बच्चे से लेकर बुजुर्ग और गृहिणी फंस चुके है।इसके चलते कई घर बर्बाद और कई लोगो की जान भी जा चुकी है। इसका जीता जागता उदाहरण आज की ये घटना है। जिसमे पत्नी को सोशलमीडिया पर एक्टिव रहने से मना करना पति को भारी पड़ गया। पत्नी ने तैश में आकर फांसी लगा ली।जिससे उसकी मौत हो गई।

भिलाई सुपेला क्षेत्र में एक पत्नी ने सिर्फ इस बात पर फांसी लगाकर जान दे दी कि उसके पति ने दिनभर मोबाइल पर लगे रहने से मना कर दिया। मृतक का पति भूपेन्द्र साहु ने बताया कि उसकी पत्नी रचना साहु पूरे दिन सोशलमीडिया पर एक्टिव रहती थी. इसको लेकर उसने पत्नी से मोबाइल ले लिया था, इसी बात पर नाराज रचना साहु ने घर पर फांसी लगाकर अपनी जान दे दी।
सुपेला पुलिस मामले की तफ्तीश कर रही है।

Author: mirchilaal
