February 19, 2025 2:17 pm

युवा कांग्रेस का अनोखा प्रदर्शन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पुतले का विसर्जन कर किया विरोध प्रदर्शन

दुर्ग । पुलगांव शिवनाथ नदी के पास ज़िला युवा कांग्रेस दुर्ग ग्रामीण की मासिक बैठक आयोजित की गई ,जहां आगामी लोकसभा चुनाव हेतु रणनीति तय की गई साथ ही प्रदेशाध्यक्ष आकाश शर्मा जी लोकसभा प्रभारी मनप्रीत सिंह जी, ज़िला प्रभारी नरेंद्र वर्मा ,के निर्देशानुसार ज़िला अध्यक्ष जयंत देशमुख के नेतृत्व में विरोध प्रदर्शन कार्यक्रम जो देश के लोकतंत्र को डूबा रहे है
उसके विरोध में उन्हें डुबायेगी युवा कांग्रेस कार्यक्रम  के तहत तानाशाही का पर्याय बन चुके भाजपा के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला शिवनाथ नदी में डुबाकर विरोध प्रदर्शन किया गया।
उक्त देश की सबसे बड़ी विपक्षी पार्टी भारतीय कांग्रेस पार्टी व भारतीय युवा कांग्रेस के बैंक अकाउंटो को सीज करना व किसानों को उनके हक़ से वंचित करने व उनके साथ अन्याय करना साथ ही पार्टियो को मिल रहे चन्दे(इलक्ट्रोल बॉण्ड)की जानकारी को सार्वजनिक ना होने देना इन सभी के माध्यम से लोकतंत्र की हत्या करने में तुली भारतीय जानता पार्टी व उनकी केंद्र में स्थापित निकम्मी सरकार के विरोध में कल छत्तीसगढ़ युवा कांग्रेस के निर्देशानुसार,कार्यक्रम किया गया ।आगामी समय में उग्र आंदोलन करने की तैयारी वि लोकसभा चुनाव हेतु नीति निर्धारण किया गया  जिसमें प्रभारी – नरेंद्र वर्मा अध्यक्ष जयंत देशमुख, फिरोज खान, परविंदरसिंह, अहमद चौहान ब्लॉक अध्यक्ष – यशवंत देशमुख,पंकज सिंह , हेमंत साहू ,दीप चंद्राकर, विजय धर्मा, अजय वर्मा, तुषार वर्मा, लोकेन्द्र (रामा)वर्मा, दीपक लकरा, जोगिंदर शर्मा, दिग्विजय सिन्हा, दीपांकर साहू, राजा पाल, अविश वर्मा, मुकेश निषाद, पप्पू देशमुख, पुलकित साहू, राहुल साहू, अमीर अली, सोहेल खान, लोकेंद यादव, युगल चंद्राकर, अजय ठाकुर, नंदकुमार यादव, सूरज पारदी, योगेंद्र देशमुख, हेमंत,विक्रांत ताम्रकार, विकास साहू, सौगात गुप्ता, मदन लाल सिन्हा ,प्रानेद लहरे, हेमंत साहू , विकास साहू , सौग़ात गुप्ता , अजय वर्मा , कमलनारायण , पुकेश्वर साहू सहित क़रीब 50 से ज़्यादा युवा कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित हुए ।

mirchilaal
Author: mirchilaal

Anil

Leave a Comment

Read More

  • Poola Jada

Read More