March 25, 2025 9:11 pm

प्रधानमंत्री पोषण आहार योजना अंतर्गत न्यौता भोजन का आयोजन हसदा में

दुर्ग । प्रधान मंत्री पोषण आहार योजना अंतर्गत आज संकुल केंद्र हिर्री में दिनाँक 19-02-2024, दिन- सोमवार को संस्था- शास. पू. मा. शाला, हसदा में ‘न्यौता भोजन’ का आयोजन कराटा प्रशिक्षक कुमारी जान्हवी चंद्राकर से किया गया। ‘न्यौता भोजन’ के अंतर्गत-पतजंलि बिस्किट चॉकलेट सभी 176 बच्चो को परोसे गये. प्राथमिक शाला चिखला में शाला प्रबंधन समिति उपाध्यक्ष जीवनलाल साहू द्वारा बच्चो को केला वितरण ,प्राथमिक शाला मड़ियापार में रुचि जनरल स्टोर्स द्वारा 100 नग बिस्किट,सेवती में समूह द्वारा खीर पूड़ी, मिडिल स्कूल हिर्री में खीर वितरण किया गया। यह कार्यक्रम प्रतिदिन जारी रहेगा ।हमारे संस्थाप्रमुख द्वारा प्रतिदिन के न्योता भोजन हेतु ग्रामवासी से संपर्क करके तैयारी पूरी कर ली है। इस पूरे कार्यक्रम का सफल संचालन हमारे संकुल समन्वयक दिनेश कुमार साहू की उपस्थिति में संपन्न हुआ।

mirchilaal
Author: mirchilaal

Anil

Leave a Comment

Read More

  • Poola Jada

Read More