April 17, 2025 8:29 pm

गुप्त नवरात्र नवमी के अवसर पर दुर्गा मंदिर में अनुष्ठान के साथ कन्या पूजन एवं कन्या भोज

श्री सत्तीचौरा माँ दुर्गा मंदिर, गंजपारा, दुर्ग में माघ माह की गुप्त नवरात्र के अवसर पर पूरे 9 दिवस मन्दिर परिसर में विशेष आयोजन किया गया, जिसमें आज नवमी के अवसर पर पूजा अर्चना के साथ कन्या पूजन एवं कन्या भोज के आयोजन किया गया..
मन्दिर के मुख्य पुजारी पंडित सुनील पांडेय जी ने बताया कि हिंदू धर्म में मां दुर्गा का बहुत महत्वपूर्ण स्थान है और नवरात्रि मां दुर्गा को समर्पित पर्व है जो भारत में धूमधाम के साथ मनाया जाता है. एक साल में 4 बार नवरात्रि का पर्व आता है जिनमे 2 प्रकट नवरात्रि और 2 गुप्त नवरात्रि होती हैं. चैत्र और शारदीय नवरात्रि को सभी जानते हैं ये काफी लोकप्रिय पर्व है जब मां दुर्गा की 9 दिन धूमधाम के साथ पूजा की जाती है. माघ और आषाढ़ माह में पड़ने वाली नवरात्रि को गुप्त नवरात्रि कहा जाता है. गुप्त नवरात्रि पर मां दुर्गा की गुप्त रूप से पूजा करने की परंपरा है.
सत्तीचौरा दुर्गा मंदिर में प्रतिवर्ष सभी 4 नवरात्र बड़े धूम-धाम से बनाये जाते है, माघ माह की गुप्त नवरात्र के अवसर पर दिनाँक 9 फरवरी से 18 फरवरी तक मंदिर में प्रतिदिन माता जी का श्रृंगार, अभिषेक, पूजन एवं महाआरती की गयी,
गुप्त नवरात्र अष्टमी के अवसर पर दिनाँक 17 फरवरी को रात्रि 8 बजे हवन पूजन, पूर्णाहुति, आरती की गयी, अष्टमी के अवसर पर भैरव अष्टमी भी बनाई गई जिसमें मंदिर परिसर में श्री भैरव बाबा की पूजा अर्चना, एवं भोग प्रसादी की गई..
आज दिनाँक 18 फरवरी नवमी के अवसर पर प्रातः 9 बजे माँ दुर्गा जी के पूजन, अभिषेक किया गया ततपश्चात 11 बजे कन्या पूजन एवं कन्या भोज का आयोजन किया गया.
कन्या पूजन एवं कन्या भोज के लिए पंडित सुनील पांडेय जी ने बताया कि शास्त्रों में दो साल की कन्या कुमारी, तीन साल की त्रिमूर्ति, चार साल की कल्याणी, पांच साल की रोहिणी, छ: साल की कालिका, सात साल की चंडिका, आठ साल की शांभवी, नौ साल की दुर्गा और दस साल की कन्या सुभद्रा मानी जाती हैं, सभी 4 नवरात्र में सभी धर्म प्रेमियों को अपने अपने अपने घरों में कन्या पूजन एवं कन्या भोज करवाने से निश्चित रूप से माता जी का आर्शीवाद मिलता है..
नवमी के अवसर पर दुर्गा मंदिर में 11 बजे 108 कन्या माताओं का पूजन किया गया जिसमें समित्ति की महिलाओं ने सभी कन्या माताओं का पैर धोकर, तिलक लगाकर भोजन हेतु मन्दिर परिसर में बैठाया गया, फिर एक साथ 108 कन्या माताओं एवं 1 भैरव 1 लंगूर बाबा रूपी बालक को भोजन कराया गया, कन्या भोज के पश्चात सभी कन्या माताओं को भेंट स्वरूप टिफिन डब्बा, चॉकलेट, बिस्किट, मिष्ठान, नगद राशि भेंट दी गयी, सभी कन्या माताओं के पैर छूकर बिदा किया गया..
ज्ञात हो कि श्री सत्तीचौरा मां दुर्गा मंदिर में प्रतिवर्ष 4 नवरात्र में कन्या भोज कराया जाता है जिसमें पूरे प्रदेश का सबसे बड़ा कन्या भोज का आयोजन भी सत्तीचौरा में आयोजित किया जाता है.
आज के आयोजन में योगेन्द्र शर्मा बंटी, मनोज लोहानी, भारती लोहानी, इंद्राणी साहू (पार्षद) कुलेश्वर साहू (पूर्व पार्षद), राहुल शर्मा, प्रकाश टावरी, सोनल सेन, महेश गुप्ता, सुजल शर्मा, प्रशांत कश्यप, शिल्पी शर्मा, लक्ष्मी यादव, प्रकाश कश्यप प्रकाश सिन्हा अन्य सदस्य एवं धर्मप्रेमी उपस्थित थे..

mirchilaal
Author: mirchilaal

Anil

Leave a Comment

Read More

  • Poola Jada

Read More