
भाजपा हटाव – देश बचाओ

दुर्ग। प्रदेश युवा कांग्रेस अध्यक्ष आकाश शर्मा लोकसभा प्रभारी मनप्रीत सिंह , नरेंद्र वर्मा के निर्देशानुसार पंचायत चलो वार्ड चलो अभियान के तहत पर्चा अभियान की शुरुवात दुर्ग ग्रामीण ज़िला युवा कांग्रेस के द्वारा उतई नगर पंचायत के अंतर्गत आरंभ किया गया ।

कार्यक्रम ज़िला अध्यक्ष जयंत देशमुख के निर्देशानुसार उतई नगर कांग्रेस अध्यक्ष श्री बहादुर नेताम व युवा पार्षद प्रह्लाद वर्मा के सान्निध्य में उतई नगर युवा कांग्रेस अध्यक्ष दीप चंद्राकर के तत्वावधान में आयोजित की गई कार्यक्रम में उतई हाटबाज़ार में भाजपा द्वारा जनता से किए गए झूठे व्यादे को पर्चे के माध्यम से आम जन तक पहुँचकर भाजपा हटाओ देश बचाओ का नारा दिया कार्यक्रम में प्रमुख सत्यप्रकाश कौशिक जी, नवीन वर्मा जी, शुभम् बँभोले राहुल वर्मा,पंकज सिंह ,यशवंत देशमुख ,कैलाश देवांगन ,चमन साहू ,हेमंत साहू जी, सौगत गुप्ता जी,दीपाँकर साहू ,सहित दर्जनों युवा कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित हुए । ज़िला अध्यक्ष जयंत ने बताया कि यह कार्यक्रम प्रतिदिन दुर्ग ज़िले के हर ब्लॉक में किया जाएगा .

Author: mirchilaal
