April 17, 2025 8:42 pm

दिल्लीवार कुर्मि क्षत्रिय समाज ने धूमधाम से मनाया छत्रपति शिवाजी जयंती समारोह

दुर्ग। दिल्लीवार कुर्मि क्षत्रिय समाज ग्राम कुथरेल में शिवाजी जयंती समारोह का नवम् वर्ष मनाया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि दुर्ग ग्रामीण विधानसभा के विधायक ललित चंद्राकर, अध्यक्षता जनपद पंचायत अध्यक्ष देवेंद्र देशमुख, विशेष अतिथि के रूप में केंद्रीय युवा अध्यक्ष योगेश्वर देशमुख, गुरुदेव बिरेन्द्र देशमुख, प्रदीप चंद्राकर ग्राम सरपंच राजश्री प्रेरणा चंद्राकर, उपसरपंच लोमस चंद्राकर, ग्रामीण अध्यक्ष दीना देशमुख,दीना चंद्राकर एवं महिला समिति अध्यक्ष संतोषी देशमुख विशेष रूप से उपस्थित थे। कार्यक्रम का शुभारंभ छत्रपति शिवाजी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर पूजा अर्चना कर किया गया। प्रातः 9:00 बजे से सामाजिक बच्चों के द्वारा रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया इसके बाद अतिथियों का स्वागत उद्बोधन कार्यक्रम प्रारंभ हुआ साथ ही सामाजिक बच्चों के द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति ने समा बांध दिया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक ललित चंद्राकर ने आयोजन को लेकर सामाजिक पदाधिकारीयो को बधाई दी और कहा कि छत्रपति शिवाजी के जयंती समारोह को मनाने आज पूरा कुर्मि समाज इकट्ठा हो रहा है, प्रत्येक गांव में शिवाजी जयंती समारोह का भव्य आयोजन हो रहा है जिससे आज समाज संगठित हो रहा है। सामाजिक पदाधिकारीयो द्वारा समाज हित में कुछ मांगे रखी गई है जिसको लेकर विधायक ललित चंद्राकर ने समाज को आस्वस्त किया और कहा कि जब तक यह बेटा है तब तक किसी भी चीज की कमी नहीं होगी।

कार्यक्रम के अध्यक्षता कर रहे जनपद अध्यक्ष देवेंद्र देशमुख ने कहा कि विगत वर्षों से दिल्लीवार समाज के द्वारा छत्रपति शिवाजी जयंती का आयोजन किया जाता है जिसमें विशेष रूप से मुझे आमंत्रित करते हैं इसके लिए सभी पदाधिकारीयो का और समाज का मैं आभार व्यक्त करता हूं साथ ही उन्होंने कहां की समाज के बैठकों को दिन में करना चाहिए जिससे महिला समिति को स्थान मिल सके, हम लोग बैठक का कार्यक्रम रात में करते हैं जिसके कारण हमारी मातृ शक्ति नहीं पहुंच पाती है, जिससे उनके विचार और उनका योगदान हमको नही मिल पाता है। उन्होंने समाज मे महिलाओं को रोजगार और बच्चों को शिक्षा के क्षेत्र में आगे बड़ने की बात कही।

कार्यक्रम के विशेष अतिथि गुरुदेव वीरेंद्र देशमुख और युवा अध्यक्ष योगेश्वर देशमुख ने समाज को आगे बढ़ाने अपने उद्बोधनन में कहा कि समाज को कृषि और व्यवसाय के क्षेत्र में आगे बढ़ना चाहिए हमें सिर्फ नौकरी के पीछे नहीं भागना चाहिए।

कार्यक्रम में विशेष रूप से उमेश चंद्र देशमुख, गुमान देशमुख, चुम्मन दिल्लीवार, मनोज देशमुख उपाध्यक्ष, दुश्यंत देशमुख सचिव, कोषाध्यक्ष प्रेमलाल देशमुख केंद्रीय युवा उपाध्यक्ष कमलेश देशमुख, खोमेन्द्र देशमुख, रोहित देशमुख, राजेंद्र, डायमड,कुमलाल, वासू, विक्रम,अजय एवं महिला अध्यक्ष संतोषी देशमुख, भगवती देशमुख मुकेश्वरी देशमुख  शैलकुमारी देशमुख व सभी महिला एवं युवा पंच एवं समस्त दिल्लीवार समाज उपस्थित थे। कार्यक्रम में मंच संचालन कमलेश देशमुख और कुंमलाल देशमुख के द्वारा किया गया।

mirchilaal
Author: mirchilaal

Anil

Leave a Comment

Read More

  • Poola Jada

Read More