
दुर्ग। दक्षिण ब्लाक कांग्रेस कमेटी दुर्ग शहर द्वारा राजीव भवन में आज दिनांक 28/02/24 को आवश्यक बैठक आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारी को लेकर रखी गई थी। जिसमें केंद्र सरकार एवं छत्तीसगढ़ सरकार जो वायदा किया था उनको पूरा नहीं किया है उसी को लेकर हम हर वार्ड में घर-घर जाकर लोगों को बताएंगे कि केंद्र की सरकार एवं छत्तीसगढ़ सरकार वादा खिलाफी की सरकार है यह कभी भी अपना वायदा पूरा नहीं करते हैं। जैसे ही चुनाव आता है ये बड़े-बड़े वादा करना चालू कर देते हैं। साथ में भारत के प्रथम राष्ट्रपति एवं महान भारतीय स्वतंत्रता सेनानी की पुण्यतिथि राजेंद्र पार्क में उसकी मूर्ति पर माल्यार्पण एवं पुष्पांजलि अर्पित कर सभी ने अपना श्रध्दा सुमन अर्पित किया। इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से पूर्व महापौर आर एन वर्मा, दुर्ग शहर अध्यक्ष गया पटेल, दक्षिण ब्लाक अध्यक्ष अजय मिश्रा, एल्डरमैन रत्ना नारमदेव, देव सिन्हा, पार्षद दीपक साहू, सत्यवती वर्मा,प्रकाश जोशी, भास्कर कुंडले,परमजीत सिंह भुई,डॉ. भूपेंद्र वर्मा, राजकुमार पाली, शिवाकांत तिवारी, बृजमोहन तिवारी, राजकुमार नारायणी, विकास यादव,हेमा साहू, ऐमन साहू,देवकुवर साहू, केडी देवांगन उपस्थित थे।


Author: mirchilaal
