
झूठ और भ्रम का मायाजाल फैलाकर वादा करने वाली भाजपा को भगाना है देश को बचाना है

प्रदेश युवा कांग्रेस अध्यक्ष आकाश शर्मा लोकसभा प्रभारी मनप्रीत सिंह , नरेंद्र वर्मा के निर्देशानुसार पंचायत चलो वार्ड चलो अभियान के तहत पर्चा अभियान की शुरुवात दुर्ग ग्रामीण ज़िला युवा कांग्रेस के द्ववारा अहिवारा विधानसभा के अन्तर्गत गिरहोला में दिवतीय दिवश आरंभ किया गया ।कार्यक्रम ज़िला अध्यक्ष जयंत देशमुख के निर्देशानुसार उपाध्यक्ष अहिवारा जावेंद्र बंजारे के तत्वावधान में आयोजित की गई कार्यक्रम में अहिवारा के गिरहोला पंचायत हाटबाज़ार में भाजपा द्वारा जनता से किए गए झूठे व्यादे को पर्चे के माध्यम से आम जनता को जागरूक करने के उद्देश्य से बाँटा गया व लोकसभा चुनाव में भाजपा भगाओ देश बचाओ का नारा दिया गया कार्यक्रम में प्रमुख रूप से जिला महामंत्री उमेश साहू जी ब्लॉक अध्यक्ष हीरा वर्मा जी सरस्वती रात्रि जनपद अध्यक्ष धमधा उमेश बंजारे पुर्व अध्यक्ष अहिवारा सोसाईटी जगदीश मारकंडे ,भुवनेश्वर बंजारे सज्जू अमलेश्वर बंजारे ललित पुराने सुनील नौरंगे मान दास बंजारे मुकेश बंजारे भोला बंजारे मनीष पटेल रोशन अजय कार्तिक एवं दर्जनों युवा कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित हुए ।

Author: mirchilaal
