April 17, 2025 7:46 pm

पेयजल व्यवस्था दुरुस्त करने विधायक गजेंद्र यादव उतरे फिल्ड में

दुर्ग। शंकरनगर और विजयनगर में पेयजल की समस्या को लेकर आज विधायक गजेंद्र यादव निगम के अधिकारियो के साथ फील्ड में उतरे। वार्ड में महिलाओ ने बताया की क्षेत्र में पानी नहीं आता, उन्होंने एजेंसी द्वारा बिछाये गए पाइपलाइन को भी देखा और निगम के अधिकारियो को निर्देशित किया की अव्यवस्थित अमृत मिशन के पाइपलाइन को शीघ्र ही दुरुस्त कर हर घर तक पेयजल पहुंचाये।
विधायक गजेंद्र यादव ने कहा की शंकरनगर (मोहन नगर पश्चिम ), विजयनगर के निवासियों ने पेयजल की समस्या जानकारी दिए थे जिसके निराकरण हेतु आज दुर्ग निगम आयुक्त लोकेश चंद्राकर व जल विभाग के अधिकारियो के साथ वार्ड 10 एवं वार्ड 12 सड़क न 6,7,9,19,20 और 23 का निरिक्षण किये। वार्ड में नागरिकों ने पानी नहीं आने की समस्या बताई। हालत ऐसी ही रही तो गर्मी में समस्या और विकट हो जाएगी। जिस पर विधायक ने निगम आयुक्त को अव्यवस्थित तरिके से पाईपलाइन बिछाने वाली एजेंसी के खिलाफ कार्यवाही करने और बिछाई गई अमृत मिशन के पाइपलाइन की तकनीकी त्रुटियों को शीघ्र सुधारने कहा। इसके साथ ही निगम क्षेत्र के अन्य वार्डों में भी जहाँ पेयजल की समस्या है उन क्षेत्रों को जल विभाग द्वारा चिन्हित कराकर गर्मी बढ़ने के पूर्व व्यवस्था दुरुस्त करने निर्देशित किये ताकि गर्मी में कहीं भी जलसंकट की समस्या न हो।
इसी प्रकार पुलिस लाइन के पीछे बिहारी बस्ती में पेयजल की समस्या के निराकरण हेतु निरिक्षण किये। इस दौरान पार्षद अजीत वैद्य, चंद्रशेखर चंद्राकर, कविता तांडी, देवनारायण चंद्राकर, कांशीराम कोसरे, अजय वर्मा, अतुल पहाड़े, राहुल भट्ट, निगम से ईई दिनेश नेताम, गिरीश दीवान सहित वार्ड के नागरिक उपस्थित थे।

mirchilaal
Author: mirchilaal

Anil

Leave a Comment

Read More

  • Poola Jada

Read More