March 25, 2025 9:14 pm

छुट्टी के दिन भी नगर निगम ने लगवाया नौ स्थानों पर आधार कार्ड अपडेट शिविर

दुर्ग/ 2 मार्च। छत्तीसगढ़ सरकार की महत्वाकांक्षी महतारी वंदन योजना के लाभार्थियों के लिए जिनके आधार में दिक्कत आ रही है वहाँ नगर पालिक निगम सीमा क्षेत्र अंतर्गत आधार केंद्र रविवार छुट्टी के दिन भी खुले रहेंगे ,नगर निगम की टीम आधार कार्ड अपडेशन प्रक्रिया तेज कर दिया है।जिन हितग्रहियो ने महतारी वंदन के फॉर्म भरे है,जिनके आधार में दिक्कत है उनको निर्धारित केंद्र में जाकर निर्धारित शुल्क देकर अपडेट कराने जा सकते है।शहर के नौ स्थानों में आधार अपडेशन शिविर वार्ड क्रमांक 20 आदित्य नगर जोन कार्यलाय शिविर वार्ड क्रमांक 50 बोरसी जोन,नगर निगम के डेटा सेंटर नगर निगम मुख्य कार्यालय एवंसीएसपीडीसीएल,कसारीडीह स्कूल,कलेक्टोरेट एवं तहसील कार्यलाय में आधार कार्ड अपडेट सुबह 10.30 बजे से लेकर शाम पांच बजे तक किया जाएगा। रविवार से लेकर आने वाले रविवार को भी हितग्राही निर्धारित स्थान में जाकर अपना आधार अपडेट का कार्य करवा सकते है। जहाँ हितग्राही पहुँचकर अपना आधार अपडेशन करवा सकते है।अपील जिन्होंने अपना आधार कार्ड अपडेट नही करवाया है,वह अपना आधार कार्ड शीघ्र ही अपडेट आधार केंद्र में पहुँचकर करवा लें।महतारी वंदन योजना के तहत 3 मार्च रविवार को सभी आधार केंद्र खुले रहेंगे व केवल महतारी वंदन से संबंधित कार्य होंगे।पोस्ट ऑफिस में भी आधार केंद्र है जो कल नही लगेगा सोमवार से लेकर शनिवार तक पोस्ट आफिस में भी लगेगा आधार कार्ड अपडेशन शिविर.

mirchilaal
Author: mirchilaal

Anil

Leave a Comment

Read More

  • Poola Jada

Read More