February 18, 2025 2:29 am

विधायक गजेंद्र यादव ने बच्चों संग किया भोजन तितुरडीह स्कूल के न्योता भोजन में पहुँचे विधायक

दुर्ग। न्योता भोजन कार्यक्रम में पहुँचे विधायक गजेंद्र यादव ने बच्चों संग भोजन किया, उन्होंने  पौष्टीक खान पान, स्वछता और पढ़ाई के बारे बच्चों को प्रोत्साहित किए। न्योता कार्यक्रम में बच्चों ने सांस्कृतिक प्रस्तुति भी दी।
     
प्रधानमंत्री पोषण अभियान के अंतर्गत तीतुरडीह स्थित मिडिल स्कूल में आज न्योता भोजन कार्यक्रम में विधायक गजेंद्र यादव शामिल हुए और उन्होंने बच्चों को न्योता के बारे में बताया और उनके साथ भोजन कर उनके साथ समय बिताया। विधायक को अपने बीच पाकर बच्चे उत्साहित नजर आए, इस दौरान विधायक ने मिडिल स्कूल के बच्चों के साथ चर्चा करते हुए पढ़ाई लिखाई, खान पान और स्वछता के बारे में बात किए। बच्चों को प्रेरित करते हुए लक्ष्य बनाकर पढ़ाई करे और स्वस्थ और सेहतमंद बने रहने खेल और योग प्राणायाम करे।
    
कार्यक्रम में प्राचार्य एलिजाबेथ राय,  प्रधान पाठक लता देवांगन लता , सीएससी महावीर राजपूत, श्वेता ताना, रीना वासनिक, अलका व्यवहार, रेवती सिरमौर, अर्चना दुबे, संतोष बघेल, किशोर अहिरवार, पार्षद कांशीराम कोसरे, अतुल पहाड़े, आशुतोष, अनिकेत, संतोष, मन्नू साहू उपस्थित रहे।

mirchilaal
Author: mirchilaal

Anil

Leave a Comment

Read More

  • Poola Jada

Read More