
भाजपा हटाव – देश बचाओ प्रदेश युवा कांग्रेस अध्यक्ष आकाश शर्मा लोकसभा प्रभारी मनप्रीत सिंह , नरेंद्र वर्मा व् ज़िला अध्यक्ष जयंत देशमुख के निर्देशानुसार पंचायत चलो वार्ड चलो अभियान के तहत पर्चा अभियान की शुरुवात अहिवारा ब्लॉक में किया गया।
युवा कांग्रेस ने जुमलों की सरकार भाजपा सरकार हटाने और देश को बचाने जनता से अपील की गई कार्यक्रम में ब्लॉक अध्यक्ष हीरा वर्मा,जनपद अध्यक्ष सरस्वती रात्रे, उमेश साहू, जिला महामंत्री, उषा सोनवानी, जिला महामंत्री, जगदीश मारकंडे उमेश बंजारे, पूर्व समिति अध्यक्ष अहिवारा ,अंकल राम, निकम दास, उमेंद, समीर कुर्रे ,लल्लू ,अलेंदर , संतोष साहू , खेलूराम कृष्ण मिनेश ठाकुर तोरण मैटर ,मनोज मटौर , संतोष बंजारे ,नरेश कुर्रे, कुहाराम कुर्रे ,महेतर ,रामकुमार की उपस्थिति में किया गया जिसमे सभी प्रदेश ,ज़िला व विधानसभा एवं बूथ अध्यक्ष, सेक्टर प्रभारी, राजीव युवा मितान क्लब, युवा कांग्रेस, एनएसयूआई , कांग्रेस वरिष्ठ जन, ब्लॉक के सम्मानित पदाधिकारिगण व कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।


Author: mirchilaal
