February 19, 2025 2:58 pm

राजीव गांधी किसान न्याय योजना की अंतिम किश्त और कृषक उन्नति योजना का लाभ सभी किसानों को समान रूप से प्रदान करने की मांग को लेकर किसानों का प्रदर्शन

दुर्ग। पूर्व सरकार के राजीव गांधी किसान न्याय योजना की खरीफ वर्ष 2022-23 के अंतिम किश्त का भुगतान करने और सरकार के कृषक उन्नति योजना में सभी किसानों को शामिल करके सभी किसानों को समान रूप से लाभ प्रदान करने की मांग को लेकर आज छत्तीसगढ़ प्रगतिशील किसान संगठन के बैनर तले गांधी पुतला के पास सैकड़ों किसानों ने प्रदर्शन किया प्रदर्शनकारी किसानों ने अपनी मांगों को लेकर आधा घंटे तक नारे लगाए प्रदर्शनकारी कि थोक सब्जी मंडी में काम का समय कोरोना काल से पूर्व की भांति निर्धारित करने की मांग भी कर रहे थे और किसानों को विश्वास में लिए बिना किसानों की भूमि में गड्ढे खोदकर गैस पाईपलाइन डालने का भी विरोध कर रहे थे,
प्रदर्शनकारी किसान रैली के रूप में कलेक्टर कार्यालय जाकर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा थोक सब्जी मंडी में काम के समय के संबंध में कलेक्टर के नाम अलग से नायब तहसीलदार चौरसिया को ज्ञापन सौंपा।

छत्तीसगढ़ प्रगतिशील किसान संगठन के आज के प्रदर्शन में छगन यादव, प्रेमशुख देशमुख, संतु पटेल, जनक दिल्लीवार, गांधी धनकर, युवराज चंद्राकर, अर्जुन साहू, राजकुमार साहू, फलेंद्र साहू, राजेन्द्र साहू, राजेन्द्र सिन्हा, नंमु सिन्हा, मनोहर साहू, गिरीश दिल्लीवार, जीवन पटेल, तरुण पटेल, धर्मेंद्र पटेल, रूपेंद्र दिल्लीवार, भगत राम, बाबूलाल साहू, बद्री पारकर, कमलनारायण अग्रवाल, प्रमोद पवार, गिरधर लाल साहू, पुरषोत्तम बघेला, कुँवरलाल पुकेश्वर साहू, भोला पटेल, विनोद देशमुख,संजू देशमुख, युगल पटेल, कौशल पटेल, गोपाल पटेल, लालू पटेल,दादू पटेल, होरी लाल साहू, टेकराम देशमुख,दानू देशमुख, लोकेश यादव, हुकूम सिंह दिल्लीवार,किशन साहू,दीपक यादव, उत्तम चंद्राकर, झबेंद्र भूषण वैष्णव, राजकुमार गुप्त आदि शामिल थे।

mirchilaal
Author: mirchilaal

Anil

Leave a Comment

Read More

  • Poola Jada

Read More