
दुर्ग में ट्रैफिक व्यवस्था व ट्रैफिक विभाग द्वारा सड़क में अवैध रूप से खड़े बस ,ऑटो , ई रिक्शा एवं मेन रोड में अवैध रूप से खड़े वाहनों को संरक्षण दिया जा रहा है इस पर कोई कार्यवाही नहीं की जाती व गांव से आए ग्रामीणों को चिन्हांकित कर उनके ऊपर कार्यवाही की जाती है, और 10 से 15 हजार रुपए मांगे जाते है । ग्रामीणों के असमर्थ होने पर उनके वाहन थाने ला कर कोर्ट भेज दिया जाता है । जब से भाजपा सरकार सत्ता में आई है तब से ट्रैफिक पुलिस विभाग कार्यवाही के नाम पर केवल गरीब व ग्रामीणों को परेशान करते आ रहा हैं व कार्यवाही के नाम पर उगाही भी की जाती है जिसके विरोध में जिला युवा कांग्रेस दुर्ग (ग्रा) के जिला अध्यक्ष जयंत देशमुख के नेतृत्व में सैकड़ों युवाओं सहित जिला यातायात कार्यालय (सिटी कोतवाली दुर्ग )का घेराव दिनाक 13/03/2024 दिन बुधवार को किया जावेगा।


Author: mirchilaal
