April 17, 2025 8:51 pm

किसानों ने कृषि मंत्री से न्याय योजना के अंतिम किश्त देने और कृषक उन्नति योजना का लाभ सभी किसानों को देने की मांग

छत्तीसगढ़ प्रगतिशील किसान संगठन के प्रतिनिधि मंडल ने रायपुर में कृषि मंत्री राम विचार नेताम से उनके कार्यालय में जाकर भेंट किया और संगठन की ओर से उन्हें ज्ञापन दिया
अपने ज्ञापन में छत्तीसगढ़ प्रगतिशील किसान संगठन ने राजीव गांधी किसान न्याय योजना के खरीफ वर्ष 2022-23 आदान राशि की अंतिम किश्त किसानों को शीघ्र देने का आग्रह किया, इसके अलावा कृषक उन्नति योजना का लाभ सिर्फ सरकार को धान बेचने वाले किसानों के बजाय सभी किसानों को प्रति एकड़ 19257 रूपए आदान राशि के रूप में देने का आग्रह किया.
कृषक उन्नति योजना के लाभ से संस्थानों को पृथक रखा गया है इसे अनुचित बताते हुए उन्हें भी योजना का लाभ देने की बात कही है, छत्तीसगढ़ प्रगतिशील किसान संगठन ने अपने ज्ञापन में प्रदेश के थोक सब्जी मंडियों में दलालों द्वारा किसानों से 8-10% तक कमीशन वसूली करने की ओर भी मंत्री जी का ध्यान आकर्षित किया और कहा कि सरकार दखल करके कमीशन की राशि को 2% तक निर्धारित करे और भविष्य में कमीशन की राशि निर्धारित करने के लिए उचित तंत्र बनाये इसके अलावा प्रदेश के थोक सब्जी मंडियों में नीलाम 8 बजे से पहले शुरू न हो यह सुनिश्चित किया जाए, मंत्री जी ने छत्तीसगढ़ प्रगतिशील किसान संगठन को आश्वस्त किया है कि किसानों के हितों की सरकार रक्षा करेगी छत्तीसगढ़ प्रगतिशील किसान संगठन के प्रतिनिधि मंडल में राजकुमार गुप्त, झबेंद्र भूषण वैष्णव, बाबूलाल साहू, उत्तम चंद्राकर, कांतिलाल देशमुख और पुकेश साहू शामिल थे।

mirchilaal
Author: mirchilaal

Anil

Leave a Comment

Read More

  • Poola Jada

Read More