
दुर्ग। विधानसभा चुनाव में भाजपा के द्वारा घोषणा पत्र में प्रति महिला 1000 रु (एक हजार रूपये ) प्रति माह देने की घोषणा की गई जो कि 3 महिने में एक हजार दिये गए वह भी 75 लाख महिलाओ को पूरा पैसा नहीं मिला यह छत्तीसगढ़ की महिलाओ से वादा खिलाफी हैं। उक्त बातें आज युवा कांग्रेस के द्वारा कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन के दौरान दुर्ग ग्रामीण युवा कांग्रेस अध्यक्ष जयंत देशमुख ने कहीं साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि 500 रु में सिलेण्डर देने का वादा किया था 3 महीने में एक भी महिलावो या उसके परिवार को नहीं मिला / यह वादा भी झूठा निकला। किसानो को धान समर्थन मूल्य 3100 रु प्रति क्यूंटल एकमुस्त भुगतान की गारंटी देने वालो ने 3 महीने बाद 900 रु से अधिक राशि के लिए 3 महीने झुलाया गया।
पूर्व में भी 300 रु धान प्रति क्यूंटल बोनस 2 साल का छतीसगढ़ की 2013 से 2018 वाली सरकार ने नहीं दिया था उसको भुगतान की गारंटी 2023 के चुनाव में किया गया व बिना शासकीय ब्याज दर के प्रदान किया गया है ।
भाजपा सरकार द्वारा किए गए उक्त कृत्य से उनकी प्रदेश की जनता के प्रति बदनियती प्रमाणित होती है जो असंवैधानिक है
अतः उक्त छत्तीसगढ़ भाजपा सरकार के 54 नव निर्वाचित विधायकों का निर्वाचन शून्य घोषित किया जाये साथ ही झूठे वादे व झूठी गारंटी देने वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जिन्होंने मोदी की गारंटी के नाम पर उक्त घोषणा की है जिस्में महिलाओं के साथ छल किया जा रहा है एवम् उनकी सरकार की कार्यप्रणाली अपूर्ण व संदिग्ध हैं उनका भी निर्वाचन तत्काल शून्य कर आगामी लोकसभा चुनाव हेतु नरेंद्र मोदी को भी अपात्र घोषित किया जाए।

उक्त कार्यक्रम में मुख्य रूप से दुर्ग लोकसभा सांसद प्रत्याशी राजेंद्र साहू ,जिला युवा कांग्रेस दुर्ग(ग्रा) अध्यक्ष जयंत देशमुख साथ ही दुर्ग शहर पूर्व विधायक अरुण वोरा के साथ जावेंद्र बंजारे,लोकेंद्र वर्मा ,पंकज सिंह,हेमंत साहू,उमेश साहु,प्रवीण विश्वकर्मा,प्रहलाद देवांगन, हर्ष वर्मा, धरम विश्वकर्मा, सूर्या देशमुख,सत्यप्रकाश कौशिक , सत्पति देवांगन , दीपाँकर साहू ,पुष्पेन्द्र साहू , मुकेश साहू ,धर्मेश देशमुख ,कमल नारायण देशमुख,योगेश यादव , सुरेंद्र देशमुख , मुकेश निषाद, राजाराम ठाकुर,विकास साहू,यशवंत देशमुख, विक्रम निषाद, हरिश्चंद्र देशमुख ,दीनानाथ देशमुख ,जीतू देशमुख ,दीपक ,कार्तिक देशमुख,समीर कुर्रे ,टीकम भास्कर,कैयूम खान,आशीष वर्मा ,अहमद चौहान,पुष्पेंद्र साहू,पुष्पकांत चंद्राकर,आदित्य नारंग,हर्ष निषाद,सोनु कुमार साहू,हेमंत कुमार साहू,रोहित राव,नवीन वर्मा,दीप चंद्राकर,सूरज पार्धी,हृतुवेश हरमुख,ऐश्वर्य देशमुख,अजय वर्मा,शुभम देशमुख,सोनू देशमुख,अजय ठाकुर,विकास रावत,जय निषाद,तरुण ठाकुर,राजा ठाकुर ,देवा निषाद, यशु निषाद,राकेश निषाद ,अनिल देशमुख,सौगात गुप्ता,विक्रांत ताम्रकार सहित अन्य युवा कांग्रेस की टीम उपस्थित रहे।

Author: mirchilaal
