
छत्तीसगढ़ प्रगतिशील किसान संगठन के बैनर तले पाटन के फुंडा में किसान बईठका आयोजित किया गया जिसमें आसपास के गांव से किसान प्रतिनिधि शामिल हुए जिन्होंने कृषि उपजों के न्यूनतम समर्थन के निर्धारण, स्वामीनाथन आयोग की अनुसंशा, एम एस पी पर कानूनी गारंटी, राजीव गांधी किसान न्याय योजना, कृषक उन्नति योजना, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, खुले मवेशियों के कारण फसल को होने वाले क्षति सहित कृषि, किसानी और किसानों से संबंधित अनेक मुद्दों पर खुलकर चर्चा किया, छत्तीसगढ़ प्रगतिशील किसान संगठन की ओर से राजकुमार गुप्त और झबेंद्र भूषण वैष्णव ने किसानों के सवालों का जवाब दिया और उनकी उत्सुकता का समाधान किया

किसान बईठका में शामिल किसानों ने इस बात पर आक्रोश व्यक्त किया कि 2022-23 के न्याय योजना के अंतिम किश्त की राशि अभी तक नहीं दी गई है इस पर निर्णय लिया गया कि अंतिम किश्त देने की मांग को लेकर किसान पाटन में प्रदर्शन करेंगे, पाटन क्षेत्र में अन्य स्थानों पर भी किसान बईठका आयोजित करने का भी निर्णय लिया गया, फुंडा के किसान बईठका में छत्तीसगढ़ प्रगतिशील किसान संगठन के बाबूलाल साहू, उत्तम चंद्राकर, पुकेश साहू, कांतिलाल देशमुख, मनोज मिश्रा आदि शामिल रहे बईठका में फुंडा के अलावा छाटा, पेंड्री,देवादा,अरसनारा,चीचा, सुरडुंग के किसान प्रतिनिधि शामिल हुए।

Author: mirchilaal
